Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन₹300 लेकर बेंगलुरु पहुँचे नवीन और 'यश' बन कर कन्नड़ सिनेमा को दी पहली...

₹300 लेकर बेंगलुरु पहुँचे नवीन और ‘यश’ बन कर कन्नड़ सिनेमा को दी पहली ₹250 Cr की फिल्म: पिता अब भी बस ड्राइवर

उनका असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। उनके पिता अरुण कुमार गौड़ा 'कर्नाटक ट्रांसपोर्ट बस सर्विस (KTBS)' में ड्राइवर थे और अब भी उन्होंने नौकरी नहीं छोड़ी है।

आज कन्नड़ (Kannada) अभिनेता यश (Yash) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कर्नाटक (Karnataka) की फिल्म इंडस्ट्री को पहली बार 250 करोड़ रुपए का स्वाद चखाया, जब दिसंबर 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘K.G.F: Chapter 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार किया। यश ने शनिवार (8 दिसंबर, 2021) को अपना 36वाँ जन्मदिन (Birthday) मनाया। उन्होंने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ मिल कर अपना जन्मदिन मनाया। क्या आपको पता है कि उनके पिता अब भी एक बस ड्राइवर हैं।

सोशल मीडिया पर केक काटते हुए तस्वीर शेयर कर के अभिनेता ने लिखा, “जन्मदिन के मौकों ने मुझे कभी जोश नहीं दिलाया। मुझे आसपास ख़ुशी देख कर अच्छा लगता है। अपने दोनों बच्चों को देख कर। इस मौके पर मैं अपने हर के फैंस और शुभचिंतकों का उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देना चाहूँगा। आशा करता हूँ कि सब कोई सुरक्षित हो। अपना ध्यान रखें।” यश का जन्म 8 जनवरी, 1986 को हासन जिले के भुवानाहल्ली गाँव में हुआ था।

उनका असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। उनके पिता अरुण कुमार गौड़ा ‘कर्नाटक ट्रांसपोर्ट बस सर्विस (KTBS)’ में ड्राइवर थे और अब भी उन्होंने नौकरी नहीं छोड़ी है। एसएस राजामौली ने भी एक कार्यक्रम में बताया था कि कैसे उनके लिए यश के पिता उनके लिए यश से भी बड़े स्टार हैं। उन्होंने अभिनेता बनने के लिए पढ़ाई-लिखाई छोड़ दिया था। स्कूल के दौरान एक फिल्म के दृश्य के मंचन के दौरान लोगों की प्रशंसा ने उन्हें मन में एक्टर बनने का सपना देखा।

12वीं पूरी करने के बाद उन्होंने एक नाटक मंडली में शामिल होकर अभिनय के गुर सीखने शुरू कर दिए। परिवार ने शुरुआत में उनसे कहा कि वो अभिनेता बनने न जाएँ, लेकिन वो बेंगलुरु निकल गए। यश के माता-पिता ने तब उनसे सम्बन्ध तक तोड़ने की बात की, लेकिन आज यही परिवार उन्हें सिर-आँखों पर रखता है। 300 रुपए लेकर बेंगलुरु आए यश ने काम के लिए कई दिनों तक चक्कर काटे कभी बैकग्राउंड अस्सिस्टेंट, कभी स्टेज मैनेज करने वाला तो कभी अस्सिस्टेंट डायरेक्टर बन कर उन्होंने गुजरा चलाया।

करियर की शुरुआत उन्होंने टीवी से की, जिसके बाद फिल्मों में आ गए। ‘नन्द गोकुला’ उनकी पहली टीवी सीरियल थी और ‘जम्भदा हुदुगी’ फिल्म में उन्हें पहली बार एक छोटा सा रोल मिला। उन्होंने ‘केजीएफ’ के बारे में कहा था कि उन्होंने रॉकी के किरदार को जिया है। इसका दूसरा भाग जल्द आने वाला है। इसमें संजय दत्त और रवीना टंडन भी मुख्य किरदार में हैं। राजामौली ने ही बताया था कि उन्हें पता चला है कि आज भी यश के पिता ने बस ड्राइवर के प्रोफेशन को छोड़ा नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -