कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को देखने के लिए हिन्दी भाषी दर्शक भी लगातार सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। यश के फैंस को फिल्म की कहानी, उनकी दमदार एक्टिंग, अधीरा की एंट्री – सब कुछ बेहद पसंद आ रहा है। वहीं फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को लेकर विवादित ट्वीट किया है, जिसके बाद से वह यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।
अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियाँ बटोरने वाले केआरके ने ट्वीट किया, “मुझे 100 प्रतिशत यकीन था कि रेहड़ी वालों, ठेले वालों, रिक्शावालों और चायवालों को ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जरूर पसंद आएगी। हैरानी की बात तो यह है कि सिंगल स्क्रींस पर फिल्म में भारी गिरावट आ रही है, जबकि मल्टीप्लेक्स में यह धूम मचा रही है। इसका मतलब जस्टिस काटजू ने सही कहा है कि 98% भारतीय अशिक्षित हैं।”
I was 100% sure that Radywale, Thelywale, rickshaw Wale, chaiwale will love #KGF2! But surprisingly, film is having huge drop at single screens, while It’s rocking at Multiplexes. So Justice Katju is again right that 98% Indians are uneducated.
— KRK (@kamaalrkhan) April 17, 2022
इस ट्वीट के 10 मिनट बाद ही केआरके ने दूसरा ट्वीट किया। कमाल आर खान लिखते हैं, “मैं एक फिल्म डायरेक्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ और बॉलीवुड को बताना चाहता हूँ कि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म कैसे बनाई जाती है।”
I am all set to direct a film to show to Bollywood that how to make a blockbuster film.
— KRK (@kamaalrkhan) April 17, 2022
केआरके ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर यश के फैंस बेहद नाराज हैं। एक यूजर ने लिखा, “तूने भी तो देखी है फिल्म, फिर तुम कौन सी कैटेगरी में फिट होते हो।” इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो केआरके को कहा कि यह पूरी तरह से गलत है सर। एक फिल्म को पसंद करने से 98 प्रतिशत लोग अशिक्षित कैसे हो सकते हैं। ये बहुत गलत है।
Tu ne bhi toh dekhi. Inme se tu kaunsi category mein fit hota hai?
— ? 0 ? ? (@Subhash_ati9) April 17, 2022
Very Wrong Sir ….. Ak film ko like krne se sare log uneducated ho gaye ye galat hai sir wo sirf ek film hai …. Up iss ke liye 98% log o ko uneducated nehi kahe sakte hai…. Very Wrong
— RR Xiomio (@Boom82334645) April 17, 2022
केआरके के दूसरे ट्वीट पर भी फैंस ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है। एक यूजर ने लिखा कि अपनी औकात से ज्यादा क्यों हर बार बोलता हो, बाद में थूक कर चाटते हो।
अबे चूसे हुए आम कि सूखी हुई गुढली अपनी औकात से ज्यादा क्यों हर बार बोलता हैं बाद मे थूक कर चाटता हैं।
— Common Man Of India (@CommonManOfIn20) April 17, 2022
केआरके ने इससे पहले भी कई ट्वीट्स किए थे और केजीएफ 2 फिल्म को दिमाग की दही कर देने वाली बताया था। उनका कहना था कि उन्होंने बहुत फिल्में देखी हैं लेकिन ऐसी कभी नहीं देखी। उन्होंने फिल्म के निर्देशक प्रशांत के लिए कहा था कि ऐसी फिल्म बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाने और लूटने के लिए जीवन भर के लिए उन्हें जेल में डाल देना चाहिए।
दरअसल, 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर हिंदी से लेकर अन्य भाषाओं में जबरदस्त कमाई कर रही है। पहले दिन 134.5 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने दूसरे दिन 112.95 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। अब ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने तीसरे दिन ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन केवल हिंदी में ही 42.90 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। देशभर में 4000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने हिंदी में अब तक 143 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
#KGF2 [#Hindi] is all set for a RECORD-SMASHING weekend… Day 3 is SUPER-SOLID – metros ROCKING, mass circuits STRONG… Day 4 [Sun] will be competing with Day 1 [Thu]… This one’s a #BO MONSTER… Thu 53.95 cr, Fri 46.79 cr, Sat 42.90 cr. Total: ₹ 143.64 cr. #India biz. pic.twitter.com/Dy1XPOqtQn
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 17, 2022
बता दें कि क्रिटिक केआरके आए दिन कलाकारों पर विवादित टिप्पणी करते रहते हैं। उन्होंने 21 मार्च को आमिर खान के लिए लिखा था, “आमिर खान ने साबित कर दिया है, कि वो सच्चा देशभक्त है! उसकी बीवी ने बोला था कि देश में डर लगता है! देश छोड़ दो! भाई ने बीवी छोड़ दी, लेकिन देश नहीं छोड़ा।”