सोशल मीडिया पर RSS का नाम सुनते ही भड़क जाने वालों का जमावड़ा है। शायद इसलिए ऐसे लोग जहाँ भी राष्ट्र स्वयंसेवी संघ की तारीफ या उनके पक्ष में कोई बात सुनते हैं, वे तुरंत आक्रमक हो जाते हैं और समर्थकों को कोसने लगते हैं। इस बार कट्टरपंथियों व सेकुलरों ने अपना निशाना बॉलीवुड कलाकार मनोजी जोशी को बनाया। मगर, जब कलाकार ने इसकी शिकायत की और कहा आरएसएस का नाम लेते ही उनके साथ तबलीगियों जैसा व्यवहार होता है तो ये लोग वहाँ भी आ गए और दोनों में फर्क बताते हुए उन्हें अपशब्द बोलने लगे।
दरअसल, बॉलीवुड कलाकार मनोश जोशी अक्सर आरएसएस की तारीफ में ट्वीट करते रहते हैं। मगर, कट्टरपंथी उनके ट्वीट पर हमेशा कुँठा निकालते हैं।
Follow – @friendsofrss to know about the good work being done by RSS in the lockdown.
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) April 12, 2020
जैसे उदाहरण के लिए उन्होंने कल एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दिनों में आरएसएस के काम को समझने के लिए उनके ट्विटर अकॉउंट को फॉलो करने की सलाह दी। मगर, साजिद मलिक नाम का यूजर उन्हें लिखता है, “बेरोजगारी का इफेक्ट है, चाट दबा के।”
यह भी पढ़ें-भाभी के साथ ट्रेन पर थाली-ताली बजाओ… बहुत पैसे मिलेंगे’ – कैफ ने मानी PM मोदी की बात, कट्टरपंथी दे रहे गाली
यह भी पढ़ें- शमी की बेटी को सरस्वती की पूजा करते देख भड़के कट्टरपंथी, कहा- जहन्नुम में जाओगे
वहीं जिया नाम के यूजर ने मनोज जोशी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और लिखा कि आरएसएस सिर्फ अंग्रेजों की गुलामी कर सकता है, और कुछ नही झंडू। नागपुर के शाखा से निकले हुए 2 कौड़ी के कीड़े । इसके बाद इसी पोस्ट पर उन्हें संघी कुत्ता तक बोला गया।
यही सब पढ़ते हुए उन्होंने कल रात ट्वीट किया, ”मैं जब भी RSS का नाम लेता हूँ, कुछ लोग मेरी टाइमलाइन पे तबलिग़ीयों जैसा व्यवहार करने लगते हैं। ऐसा क्यूँ भाई?” जिसके बाद कुछ लोग फिर उन पर हमलावर होते दिखे और आरएसएस को बुरा बताने के लिए तबलीगी की तारीफ में झूठ बोलने से भी नहीं हिचके।
एक मोहम्मद शाहिद नाम के यूजर ने इस ट्वीट पर लिखा कि अगर तबलीगी लोगों को जान गए तो उन्हें भगवान की तरह पूजोगे। जिस पर किसी ने पूछा कि तुमने इबादत शुरू कर दी क्या? तो शाहीन ने कहा, “तुम अंधभक्तों की बात कर रहे हो, किसी को भी भगवान बना देते हो।”
सोहेल सैफी लिखता है कि तबलीगियों ने अंग्रेजों को धूल चटाई थी और RSS के मुखबिरों ने अंग्रेजों के पैर की धूल चाटी थी।
इसी तरह इब्राहिम मनोज जोशी के लिए लिखता है, “क्योंकि तुम गोरों की हड्डी पर पलने वाले के गुफा की पैदाइश हो ना, इस लिए समझ गए न दलाल जी।”
बता दें कि आरएसएस और तबलीगी जमात का नाम एक साथ लेने पर ये केवल कुछ ट्वीट हैं, जिसमें आरएसएस के प्रति और आरएसएस के समर्थकों के प्रति नफरत साफ झलकती है। मनोज जोशी के कहे अनुसार वाकई उनके कई ट्वीटस ऐसे हैं, जहाँ पर कट्टरपंथी जाकर अपना जहर उगलते हैं। कभी उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं, तो कभी पूछते हैं कि उनका क्या लेना-देना आरएसएस से। इसके अलावा आरएसएस का समर्थन करने पर ये भी कहा जाता है कि आप एक्टर एक नंबर के हैं लेकिन आदमी दो कौड़ी के हो।