सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर फैसला रिजर्व कर लिया है। वहीं मृत अभिनेता के पिता ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि किसी ने भी सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को पंखे से लटकते हुए नहीं देखा था और जब उनकी बहन कमरे के अंदर घुसी, तब तक बॉडी उतारी जा चुकी थी। वहीँ रिया चक्रवर्ती के वकील ने केस को मुंबई ट्रांसफर करने की माँग की।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि दूसरे राज्य (बिहार) में FIR करा कर सीबीआई को जाँच ट्रांसफर की गई है, इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि जानबूझ कर रिया द्वारा सुशांत को उनके परिवार से दूर किया जा रहा था। सुशांत के पिता ने कई बार अपने बेटे के इलाज के बारे में पूछा और आने देने को कहा, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की लाश को देख कर ये नहीं कहा जा सकता था कि उन्होंने आत्महत्या की है, बल्कि उनके गर्दन पर बेल्ट के निशान प्रतीत हो रहे थे। उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दे रहा है।
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “देश मे संघीय ढाँचा है और क्या शिकायतकर्ता की सुविधा के लिए कहीं भी केस दर्ज कर लिया जाएगा? उन्होंने कहा कि इस केस में हर कोई वकील और जज बन गया है, कोई कह रहा है आत्महत्या है, कोई हत्या! लेकिन यह तय है कि मामले में आपराधिक मुकदमा प्रक्रिया की हत्या हो रही है।”
सिंघवी ने पूछा कि CrPC 406 के तहत चल रही इस कार्रवाई में मुकदमा एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर किया जा सकता है लेकिन क्या सिंगल जज खुद सीबीआई को जाँच सौंप सकते हैं? उन्होंने कहा कि मीडिया चाहे इस मामले को जितना भी सनसनीखेज बनाए, इससे कोर्ट को कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में संघीय ढाँचा है, कहीं का केस कहीं भी दर्ज नहीं किया जा सकता।
Sushant case hearing in SC: Supreme Court reserves judgment and all parties have been asked to submit notes by Thursday, Aug 13.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 11, 2020
Details by Harish Nair & Bhavatosh. pic.twitter.com/BY0LvKeROV
वहीं, बिहार की तरफ से पेश हो रहे वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि अगर सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए गायब हुए हैं तो सुशांत के पिता को पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाने का पूरा अधिकार था। उन्होंने मुंबई पुलिस की जाँच को मीडिया के सामने किया गया दिखावा करार दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुंबई पुलिस पर मामले को दबाने के लिए कोई दबाव है।
उधर ईडी ने श्रुति मोदी से पूछताछ की। रिया व सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने अपने बयान में किसी भी तरह के गैरकानूनी वित्तीय लेन-देन से इनकार कर दिया या बैंक फंड से पैसे लेने की बात कही। उन्होंने रिया के बारे में खुलासा किया कि सुशांत की ज़िंदगी में आने के बाद सारे फैसले वही ले रही थी। रिया की जब श्रुति से मुलाकात हुई, तब वो उनकी बिजनेस पार्टनर थी। हालाँकि, फ़रवरी, 2020 के बाद उनकी बहुत कम बातचीत होती थी।
Sushant’s father to SC: “Larger picture is I lost my son. Mumbai Police doesn’t listen to me and take the investigations to a completely different direction.
— Utkarsh Anand (@utkarsh_aanand) August 11, 2020
My daughter could enter into after the body was reportedly brought down. Nobody in family has seen his body hanging.”
रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मुंबई पुलिस काफी काम कर रही है क्योंकि उसने 56 लोगों के बयान लिए हैं। रिया की तरफ से उनके वकील ने कहा कि रिया ने खुद ही सीबीआई जाँच की माँग की थी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही धमकियों के कारण वो परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले का पटना से कोई लेना-देना नहीं है।