गायक हृदेश सिंह उर्फ़ ‘यो यो हनी सिंह’ के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे, जिसके बाद ये मामला अदालत में चल रहा है। इस मामले में शनिवार (28 अगस्त, 2021) को हनी सिंह को तीस हजारी कोर्ट के समक्ष अदालत में पेश होना था, लेकिन लगातार दूसरी बार वो सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे। कोर्ट ने उनके इस रवैये पर उन्हें फटकार लगाई है।
अदालत ने कहा है कि ‘यो यो हनी सिंह’ 3 सितंबर, 2021 को साढ़े 12 बजे कोर्ट में हाजिरी दें। उनके वकीलों से नाराज़गी जताते हुए अदालत ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। साथ ही अदालत ने इस बात से भी हैरानी जताई कि हनी सिंह इस मामले को इतने हल्के में ले रहे हैं। हनी सिंह के वकीलों ने अपने मुवक्किल के तबीयत खराब होने की बात कही थी। उन्हें बुखार होने का दावा करते हुए सुनवाई की अगली तारीख़ माँगी गई थी।
इससे पहले अदालत ने हनी सिंह का मेडिकल रिपोर्ट और उनकी आईटी रिपोर्ट भी तलब की थी। वकील ने कहा कि इन दोनों रिपोर्ट्स को जल्द से जल्द कोर्ट को सौंपा जाएगा। ‘द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट’ के तहत मामला दर्ज कराते हुए उनकी पत्नी ने उन पर शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न के अलावा आर्थिक व यौन शोषण के आरोप भी लगाए हैं। दोनों की शादी 2011 में हुई थी।
#Breaking: Tis Hazari Court directs @asliyoyo to appear before it on September 3.
— Ananya Bhatnagar (@anany_b) August 28, 2021
Expressing displeasure over conduct of Singh's lawyers, judge said, "No one is above law…surprised that the case is being taken so lightly."#HoneySingh #DomesticViolence #YoYoHoneySingh
तलवार का कहना है कि पिछले कुछ सालों में उनसे साथ कई बार मारपीट हुई। वह लगातार डर में जी रही थीं। उनके वकीलों ने बताया था कि मानसिक तौर पर शोषण होने के कारण शालिनी डिप्रेशन में हैं और दवाई लेती हैं। अपनी याचिका में तलवार ने बताया था कि कैसे उनके साथ जानवरों सा बर्ताव हुआ और उनके पति ने उन्हें धोखा दिया। शालिनी तलवार का आरोप है कि उनका पति कई अलग-अलग महिलाओं के साथ सेक्स करता है, अपनी शादी की अंगूठी नहीं पहनता है और शादी की तस्वीरें जारी करने पर मारता है।