मशहूर गायक पार्श्व गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (singer KK) की मौत के मामले की जाँच को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें अदालत से सिंगर की मौत के मामले की जाँच केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) से कराने की माँग की गई है। इस मामले में अदालत ने याचिकाकर्ता को केके की असामयिक मौत पर याचिका दायर करने की अनुमति दे दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कलकत्ता हाई कोर्ट में यह याचिका वकील रविशंकर चट्टोपाध्याय के जरिए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस राजर्शि भारद्वाज की बेंच के समक्ष फाइल की गई है। सोमवार (6 जून 2022) को फाइल इस याचिका में याचिकाकर्ता ने कोर्ट से इस मामले की सुनवाई के लिए अर्जेंट लिस्टिंग की माँग की है।
A division bench of the #CalcuttaHighCourt admitted a PIL, demanding a #CBI probe into the death of playback singer #KK. pic.twitter.com/RSrnHtLetv
— IANS (@ians_india) June 6, 2022
सीबीआई जाँच की माँग वाली यह दूसरी याचिका
कलकत्ता हाई कोर्ट में सिंगर केके (53) की मौत की सीबीआई जाँच को लेकर एक दूसरी जनहित याचिका भी दायर की गई है। इसमें याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनके अंतिम संगीत कार्यक्रम में कुप्रबंधन हुआ था। याचिकाकर्ता ने कथित तौर पर कॉलेज की लापरवाही का भी उल्लेख किया है, जहाँ केके ने अपना कॉन्सर्ट किया था।
गौरतलब है कि मशूहर सिंगर केके की मौत की खबर 31 मई को सामने आई। दावा किया गया कि उनकी मायोकार्डियल इन्फेक्शन (हार्ट अटैक) की वजह से हुई। हालाँकि, उनके चेहरे और सिर पर चोट के निशान भी मिले थे। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया था।
ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि भीड़ से भरे नजरूल ऑडिटोरियम में एसी की व्यवस्था नहीं थी। वायरल हुए वीडियोज में उन्हें बार-बार पसीना पोछते भी देखा गया। हालाँकि, कोलकाता पुलिस ने इन सभी चीजों से इनकार किया है। पुलिस ने दावा किया था कि ऑडिटोरियम में एसी चल रहा था और वहाँ भीड़ भी ज्यादा नहीं थी।