अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के शो ‘The Activist’ को लेकर बवाल हो गया है, जिसके बाद उन्हें माफ़ी माँगनी पड़ी है। मीडिया कंट्रोवर्सी और आलोचना होने के बाद उन्होंने CBS के इस शो में हिस्सा लेने को लेकर माफ़ी माँगी है। उन्होंने कहा कि आलोचनाओं का उन पर काफी असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस शो में गलत हुआ है और वो जानती हैं कि उनके इसमें हिस्सा लेने से कई लोग नाराज़ हैं।
अब CBS ने घोषणा की है कि वो अपने शो ‘The Activist’ के प्रारूप में बदलाव करने जा रहा है, जिसके बाद ये प्रतिद्वंद्विता का शो न रह कर एक वन टाइम डॉक्यूमेंट्री हो जाएगा। प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मैं खुश हूँ कि इसमें उनकी कहानियों को उकेरा जाएगा। मैं ऐसे लोगों की साझीदार बन कर खुश हूँ, जो जमीन से जुड़े हुए हैं और जिन्हें पता है कि कब पुनर्विश्लेषण करना है और कब रुकना है।”
उन्होंने कहा कि एक्टिविज्म एक उद्देश्य के लिए होता है और इसका एक प्रभाव होता है, क्योंकि जब लोग साथ आकर किसी मुद्दे पर आवाज़ उठाते हैं तो इसका हमेशा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस शो का मकसद था कि एक्टिविस्ट्स के उद्देश्यों और उनके कार्यों को सामने लाया जाए। उन्होंने जानकारी दी है कि शो का फॉर्मेट बदला जा रहा है। इस शो में 6 ‘संभावित एक्टिविस्ट्स’ को हिस्सा लेना था।
इस दौरान उन्हें 3 सेलेब्रिटियों अशर, प्रियंका चोपड़ा और जुलिअन हॉग के साथ हिस्सा लेना था। कई लोगों ने इस शो को लेकर आपत्ति जताई है। शो पर ‘परफॉर्मेंस एक्टिविज्म’ के आरोप लगे और एक्टिविज्म को सस्ता मनोरंजन में तब्दील करने के आरोप भी लगाए गए। प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वो वैश्विक एक्टिविस्ट समुदाय को सम्मान दे रही हैं, जो रोज किसी मुद्दे पर अपना खून-पसीना बहाते हैं।
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 16, 2021
उन्होंने कहा कि इन एक्टिविस्ट्स के कार्य इतने उम्दा हैं कि उन्हें पहचान मिलनी चाहिए और उन्हें सम्मान देना चाहिए। जुलिअन ने भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से शो के विरोध में ‘वास्तविक एक्टिविज्म’ देखने को मिला। CBS का कहना है कि एक्टिविस्ट्स के संघर्षों को दिखाने के लिए इसे लाया गया है। अब शो के आयोजकों से लेकर होस्ट्स तक ने जनता से माफ़ी माँगते हुए इसमें बदलाव की बात बताई है।
लोगों के आरोप थे कि अलग-अलग एक्टिविस्ट्स को प्रतिद्वंद्विता के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जाना और इसका उपयोग मनोरंजन के लिए करना गलत है। मार्च 2021 में प्रियंका चोपड़ा तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपनी आत्मकथा पुस्तक ‘अनफिनिश्ड’ में बताया था कि बॉलीवुड में उनके शुरुआती दिनों में एक फिल्म निर्देशक ने उनके साथ बदतमीजी की थी और अंडरवियर में डांस करने को कहा था।