रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूछताछ में ड्रग्स लेने वाले कई बड़े नामों का खुलासा किया है। इस संबंध में एनसीबी ने बॉलीवुड के लगभग 25 बड़े नामों को समन भेजने की तैयारी कर ली है। रिया चक्रवर्ती ने जिन नामों का खुलासा किया है उनमें दो शुरूआती नाम हैं- सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह।
इस मामले में हैरानी की बात है कि अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के लिए ड्रग्स का मुद्दा इतना बड़ा नहीं है जिस पर इतना ज़ोर दिया जाए। तेलंगाना पुलिस ने रकुल प्रीत को ‘say no to drugs’ (ड्रग्स को नहीं कहो) अभियान का हिस्सा बनाया था।
पहले बात करते हैं उस साक्षात्कार की, जिसमें रकुल प्रीत सिंह का ड्रग्स को लेकर नज़रिया स्पष्ट होता है। रकुल प्रीत सिंह ने आज से लगभग 3 वर्ष पहले एक साक्षात्कार दिया था। यह साक्षात्कार 8 अगस्त 2017 को TV9 समाचार समूह पर प्रसारित हुआ था।
इस बातचीत में ड्रग्स से जुड़े सवाल पर रकुल प्रीत सिंह ने कहा, “यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे हम और आप (मीडिया) इतनी हवा दे रहे हैं। यह एक सामान्य सा मुद्दा है और इस पर सामान्य सी जाँच जारी है। हमारे पास ध्यान देने के लिए और भी अलग मुद्दे हैं और यह बात ठीक है कि इस पर जाँच हो रही है।”
इसके बाद अपनी बात में सुधार लाते हुए अभिनेत्री ने कहा, “कोई भी व्यक्ति ड्रग्स का समर्थन नहीं करने वाला है। यह अच्छी बात है कि इसे सिस्टम से ख़त्म कर दिया जाए। अभी इस मुद्दे पर जाँच चल रही है, इसलिए हमें इस पर कम बात करनी चाहिए। हमें सिर्फ ख़बर तैयार करने के लिए इस मुद्दे पर बात नहीं करनी चाहिए। बल्कि हमें इस मुद्दे को और बेहतर तरीके से समझने की ज़रूरत है।”
ड्रग्स के मामले में रकुल प्रीत से जुड़ी एक और घटना है, जो हैरान करने वाली है। दरअसल तेलंगाना में ड्रग्स के विरुद्ध ‘say no to drugs’ नामक एक अभियान शुरू किया गया था। तेलंगाना सरकार ने रकुल प्रीत को इस अभियान का ब्रांड एम्बेसडर चुना था।
इस अभियान के तहत ड्रग्स के विरोध में कई बड़े आयोजन कराए गए थे। साल 2017 में तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने इस अभियान का एक पोस्टर बनवाया था। जिसमें रकुल प्रीत सिंह अभियान की मुखिया के तौर पर नज़र आ रही थीं। लेकिन अफ़सोस अब उन्हीं रकुल प्रीत सिंह का नाम ड्रग्स का इस्तेमाल करने में सामने आया है।
इस मामले पर सबसे ज़्यादा उल्लेखनीय प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है इंटरनेट पर। रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत जागरूक रहती हैं। इतना ही नहीं वह अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अच्छा खाने और योग अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं। एक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यही रकुल प्रीत और सारा अली खान अपने इन्स्टाग्राम पर अच्छा खाने और योगा को बढ़ावा देते हैं।”
Me watching #RakulPreetSingh and #SaraAliKhan promote yoga and healthy food on their instagram. pic.twitter.com/97mV7cTvbq
— Deepash Shukla (@sab_mein_expert) September 11, 2020
वहीं एक और ट्विटर यूज़र ने सारा अली खान पर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर सारा अली खान ड्रग्स की कुछ डोज़ लेती हैं तो कुछ ऐसी नज़र आएँगी।”
Sara Ali Khan after heavy dose of drugs #SaraAliKhan 😂👇rt kro pic.twitter.com/yGDjrjEm2J
— Ranjeet Singh🥀💘 (@RanjeetSbairwa) September 11, 2020
बीते दिन रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने बॉलीवुड के ऐसे नामों का खुलासा किया था जो कथित तौर पर ड्रग्स लेते हैं और दूसरों को मुहैया कराते हैं। ख़बरों की मानें तो रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में कहा था कि लगभग 80 फीसदी बॉलीवुड कलाकार ऐसे हैं जो ड्रग्स का सेवन करते हैं। रिया ने जिन नामों का खुलासा किया है उनमें से कई बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, प्रोड्यूसर और निर्देशक भी थी।
अपने बयान में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स उपलब्ध कराने की बात भी स्वीकार की थी। हैरान कर देने वाले खुलासे में रिया चक्रवर्ती ने बताया था कि सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिज़ाइनर सिमोन खम्मबट्टा मादक पदार्थों का सेवन करती हैं।
पूछताछ के दौरान रिया ने सुशांत सिंह की दोस्त रोहिणी अय्यर और फिल्म निर्माता मुकेश छाबड़ा पर भी ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था। 30 जुलाई 2019 को करण जौहर के घर एक ड्रग्स हाउस पार्टी हुई थी। एनसीबी बहुत जल्द इस मामले में भी जाँच शुरू कर सकती है। करण जौहर के घर पर हुई इस पार्टी का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। अकाली दल के नेता मजिंदर सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि इसमें शामिल लगभग सारे लोग ड्रग्स के नशे में थे।