फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) द्वारा मंदिर परिसर में अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) को विदाई चुम्मा (Goodbye Kiss) देने पर विवाद हो गया है। रामायण सीरियल में सीता के चरित्र को जीवंत करने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने भी कहा कि इस हरकत की निंदा किया है।
दरअसल, तिरुपति में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किए जाने के बाद स्टारकास्ट ने 7 जून 2023 को वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन किए थे। दर्शन के बाद कृति सेनन वहाँ से निकलने लगीं तो ओम राउत उन्हें विदा करने आए और उन्हें गले लगाते हुए उनके गाल पर ‘गुडबाय किस’ किया। इस पर मंदिर के पुजारियों ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इन्हें ऐसी हरकत होटल में जाकर करनी चाहिए।
Pecks & flying kiss are not allowed & it’s basic sense they shouldn’t do this in temple premises. #Bollywood actor #KritiSanon greeted Director #OmRaut with a peck & in return #OmRaut with a flying kiss while leaving after #LordVenkateshwara darshan in #Tirupati. pic.twitter.com/qiGEs6gwyD
— Sowmith Yakkati (@sowmith7) June 7, 2023
इसका वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया यूजर ओम राउत और कृति सेनन को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में स्टारकास्ट द्वारा की गई इस हरकत से उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुँची है।
सीता के किरदार को अमर कर देने वाली दीपिका ने आजतक से बातचीत में कहा कि आजकल के एक्टर्स के साथ यह बहुत बड़ी दिक्कत है कि वो न तो किरदार में घुसते हैं और न ही उसकी भावनाओं को समझ पाते हैं। उनके लिए रामायण महज एक फिल्म ही होगी। शायद ही उन्होंने अपनी आत्मा को इस फिल्म में झोंका होगा।
दीपिका ने कहा, “कृति आज की जनरेशन की एक्ट्रेस हैं। आज के दौर में किसी को किस या हग कर लेना एक स्वीट जेस्चर माना जाता है। उन्होंने खुद को कभी सीता जी समझा ही नहीं होगा। मैंने सीता के किरदार को जिया है। आज की अभिनेत्रियाँ उसे महज एक रोल समझकर निभाती हैं। फिल्म या प्रॉजेक्ट खत्म होने के बाद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।”
दीपिका आगे कहती हैं, “हमारे समय में सेट पर किसी की मजाल नहीं थी कि वो हमारा नाम तक लेकर पुकारे। जब हम अपने किरदार पर होते थे तो सेट से ही कई लोग आकर हमारे पैर छूने लगते थे। वो दौर ही अलग था। उस समय हमें एक्टर समझा ही नहीं जाता था। हमें तो लोग भगवान ही समझ बैठे थे। हम तो किसी को गले तक नहीं लगा सकते थे, किस तो बहुत दूर की बात हो गई।”
अभिनेत्री दीपिका ने आगे कहा, “आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद सभी एक्टर्स अपने दूसरे प्रॉजेक्ट्स में बिजी हो जाएँगे और किरदार को संभवत: भूल जाएँगे। हालाँकि, हमारे साथ ऐसा कभी हुआ ही नहीं। हमें तो ऐसा ट्रीट किया जाने लगा जैसे कि हम कहीं ऊपर से आए हुए भगवान हैं और इस दुनिया में रह रहे हैं। यही वजह है कि हमने भी कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे लोगों की भावनाओं को चोट पहुँचे।”