1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित कबीर खान की फिल्म ’83’ के फ्लॉप होने के बाद रणवीर सिंह ने निर्णय लिया है कि अब वो बायोपिक मूवीज नहीं करेंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने मोटी रकम भी ली थी और प्रॉफिट में से भी उन्हें हिस्सा मिलना था। उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी फिल्म के निर्माताओं में से एक थीं, जिन्होंने इसमें एक किरदार भी निभाया था। लेकिन, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 73 करोड़ रुपए का नेट कारोबार किया है, ऐसे में प्रॉफिट के लिए इसे 173 करोड़ और कमाने पड़ेंगे।
हालाँकि, थिएटरों से ये रकम आने की संभावना अब न के बराबर है। इसीलिए, रणवीर सिंह ने बायोपिक फिल्मों से फ़िलहाल तौबा कर ली है। फिल्म में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का किरदार निभाया था, जबकि दीपिका पादुकोण ने उनकी पत्नी रोमी भाटिया का। मीडिया में सूत्रों के हवाले से चल रहा है कि हाल ही में मेघना गुलजार ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक उन्हें ऑफर की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। अब कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल इस फिल्म को कर रहे हैं।
इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्मों ‘पद्मावत (2018)’ में उन्होंने दिल्ली के सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी और ‘बाजीराव मस्तानी (2015)’ में सातवें मराठा पेशवा बाजीराव बल्लाल का किरदार निभाया था। ये दोनों ही वास्तविक लोगों पर आधारित किरदार थे और दोनों फ़िल्में खासी सफल रही थीं। अब रणवीर सिंह को यशराज (YRF) की ‘जयेशभाई जोरदार’ और करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ नामक फिल्मों की रिलीज का इंतजार है।
No more biopics for Ranveer Singh after lackluster performance of 83 https://t.co/Zi2VJ65T8U
— New Delhi Times (@NewDelhiTimes) January 7, 2022
अब ’83’ के निर्देशक कबीर खान कह रहे हैं कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से फिल्म की कमाई पर बुरा असर पड़ा है। उनका मानना है कि फिल्म को काफी सारा प्यार मिला है। फिल्म के रिलीज से पहले इसके बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की बातें कही जा रही थीं। कबीर खान का कहना है कि कई राज्यों में थिएटरों में 50% ओक्यूपेन्सी और दिल्ली-हरियाणा में सिनेमाघरों के पूरी तरह बंद होने से फिल्म पर असर पड़ा। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज से 48 घंटे पहले ही टीम को आभास हो गया था कि चीजें नियंत्रण से बाहर जा सकती हैं।