Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनयूट्यूबर राशिद ने सुशांत की मौत पर फ़ेक दावे कर कमाए 15 लाख: अक्षय...

यूट्यूबर राशिद ने सुशांत की मौत पर फ़ेक दावे कर कमाए 15 लाख: अक्षय कुमार ने किया 500 करोड़ का मुकदमा, जानिए क्या है मामला

राशिद के यूट्यूब चैनल पर इस तरह के तमाम कंटेंट मौजूद हैं जो संदेह के दायरे में आते हैं। जिसमें उसने एक दावा यह भी किया है कि अक्षय कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की कनाडा भागने में मदद की।

बिहार मूल के यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी ने पिछले 4 महीनों में सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में फ़ेक न्यूज़ का फैलाकर कथित तौर पर 15 लाख रुपए कमाए हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने बारे में झूठे दावों के कारण उस पर 500 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 25 वर्षीय राशिद सिद्दीकी सिविल इंजिनियर है और उसका अपना यूट्यूब चैनल है जिस पर लगभग 3 लाख 70 हज़ार सब्सक्राइबर्स हैं। 

राशिद के यूट्यूब चैनल पर इस तरह के तमाम कंटेंट मौजूद हैं जो संदेह के दायरे में आते हैं। जिसमें उसने एक दावा यह भी किया है कि अक्षय कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की कनाडा भागने में मदद की। राशिद अक्सर अन्य यूट्यूब क्रिएटर्स से भी संवाद करता है लेकिन सबसे ज़्यादा हैरानी की बात है कि उसने सुशांत सिंह की मृत्यु को लेकर अप्रत्याशित और विचित्र दावे किए हैं। 

मिड डे में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ सुशांत सिंह की मौत ने देश के तमाम यूट्यूब चैनल वालों को फर्ज़ी थ्योरी बना कर इस मुद्दे के सहारे रुपए कमाने का मौक़ा दिया है। अक्षय कुमार के लिए उसने दावा किया था कि महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में सुशांत सिंह की अहम भूमिका होने के चलते अक्षय कुमार नाराज़ थे। इसके बाद फ़ेक न्यूज़ फैलाते हुए राशिद ने यह भी दावा किया कि सुशांत सिंह की मृत्यु के मामले में अक्षय कुमार मुंबई पुलिस और आदित्य ठाकरे के साथ खुफ़िया बैठक करते थे। अंत में अक्षय कुमार ने रिया चक्रवर्ती की कनाडा भागने में मदद भी की। 

अक्षय कुमार के अलावा शिवसेना लीगल सेल के अधिवक्ता धर्मेन्द्र मिश्रा ने भी राशिद सिद्दीकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मानहानि, सार्वजनिक रूप से षड्यंत्र और इरादतन अपमान करने की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद न्यायालय ने उसे अग्रिम जमानत दी थी और मामले की सुनवाई के दौरान सहयोग करने का आदेश दिया था। पुलिस के मुताबिक़ सुशांत सिंह राजपूत पर उसके द्वारा काफी बड़े पैमाने पर पोस्ट सामग्री देखी गई थी और सिर्फ सितंबर महीने के भीतर ही उसने 6.5 लाख रुपए कमाए थे।

इसके पहले दिल्ली के अधिवक्ता विभोर आनंद को सुशांत सिंह राजपूत मामले में वीडियो बनाने और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के लिए अपशब्द कहने पर गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसने अपने ट्वीट के लिए रिपब्लिक भारत और अर्णब गोस्वामी पर आरोप लगाया था। जबकि पहले उसने दावा किया था कि सारी जानकारी उच्च स्तरीय सूत्रों के हवाले से मिली है लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान उसने सारा आरोप रिपब्लिक टीवी और अर्णब गोस्वामी पर लगा दिया। 

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु 

34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2019 को अपने आवास पर मृत पाए गए थे। शुरू में इस घटना को आत्महत्या बताया गया था जबकि बाद में हत्या का पहलू भी सामने आया था। सुशांत सिंह की मृत्यु के बाद बॉलीवुड में फैले ड्रग्स नेटवर्क और ड्रग्स के इस्तेमाल से जुड़ी तमाम बातें सामने आई। फ़िलहाल अभी सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु और ड्रग्स दोनों मामलों पर जाँच कर रही है।    

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -