बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान के बाद डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के सामने चुनौती है कि जिस दिन डंकी की रिलीज डेट है उसी के एक दिन बाद प्रभास भी अपनी ‘सालार’ लेकर आ रहे हैं। ऐसे में बुक माय शो के आँकड़ों को देखें तो दर्शकों का क्रेज देखकर लग रहा है कि उनका इंटरेस्ट सालार के लिए ज्यादा है।
Highest Book My Show Interest for upcoming Indian movie
— Box Office (@Box_Office_BO) December 16, 2023
1. #Salaar – 1M
2. #Dunki – 248K
3. #Pushpa2 – 133K
4. #Aaadujeevitham – 115K
रिलीज से पहले जहाँ डंकी को बुक माय शो की इंटरेस्ट ऑप्शन पर 2 लाख 48 हजार व्यूज मिले हैं तो वहीं सालार को 1 मिलियन से ज्यादा क्लिक मिल चुके हैं। वहीं पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सालार की आज सुबह तक 22 हजार से ज्यादा टिकटे बिक चुकी हैं जबकि डंकी की अभी केवल 14 बुकिंग की हुई है। लोगों का इन आँकड़ों को देख कहना है कि लग रहा है कि डंकी पर सालार भारी पड़ने वाली है। कुछ कह रहे हैं कि अरे तुलना करना छोड़ो बस सालार देखो।
India Advance Bookings opened #Salaar almost 23k+ Tickets sold #Dunki 14 tickets sold
— Sagar (@SagarPrabhas141) December 16, 2023
REBELSTAR #Prabhas Raju Rampage begins pic.twitter.com/rdDaRdXPxx
बता दें कि दर्शकों के लिए यह दोनों ही फिल्म खास होने वाली हैं। शाहरुख खान जहाँ बॉलीवुड के स्टार हैं और पिछले दो साल में जवान-पठान जैसी फिल्मों की कामयाबी का स्वाद लेकर बैठे हैं तो वहीं प्रभास का क्रेज साउथ में बहुत ज्यादा है। बजट की बात करें तो डंकी बनी है सिर्फ 120 करोड़ रुपए में, जबकि सालार एक्शन से लबरेज फिल्म है जिसका बजट 400 रुपए है। इसके अलावा एक ये फैक्टर भी है कि सालार हिंदी के अलावा 3 भाषाओं में रिलीज होगी। वहीं डंकी सिर्फ हिंदी में है।
एक्टर्स की फीस की बात करें तो राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी के लिए शाहरुख खान ने 28 करोड़ लिए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत नील की ‘सालार’ फिल्म करने के लिए प्रभास ने 100 करोड़ लिए हैं। सालार में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी और ईश्वरी राव भी अहम किरदारों में है।