बॉलीवुड के एक्शन किंग कहे जाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के तीसरे हफ्ते भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। ब्लॉकबस्टर साबित हो रही ‘सूर्यवंशी’ जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। वहीं, सलमान खान और उनके जीजा आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth)’ कमाई के मामले में पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हाँफती हुई नजर आ रही है।
बात करें ‘सूर्यवंशी’ और ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की कलेक्शन की तो ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन के अनुसार, पहले हफ्ते सितारों से सजी ‘सूर्यवंशी’ फिल्म ने 190.06 करोड़, दूसरे हफ्ते 66.66 करोड़ और तीसरे हफ्ते कुल 281.62 करोड़ का बिजनेस किया है।
अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अजय देवगन और कैटरीना कैफ की एक्टिंग लोगों को सिनेमाघरों तक चुंबक की तरह खींचने में कामयाब रही। यही कारण है कि सिनेमाघरों में फिल्म के दस्तक देने के बाद से इसकी बंपर कमाई का सिलसिला जारी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की फिल्म चौथे हफ्ते भी दर्शकों की भीड़ खींचने में कामयाब रहेगी।
#Sooryavanshi WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 26, 2021
Week 1 – ₹ 190.06 cr
Week 2 – ₹ 66.66 cr
Week 3
Day 1 – ₹ 4.31 cr
Day 2 – ₹ 5.20 cr
Day 3 – ₹ 7.37 cr
Day 4 – ₹ 2.19 cr
Day 5 – ₹ 2.34 cr
Day 6 – ₹ 1.96 cr
Day 7 – ₹ 1.53 cr
Total – ₹ 281.62 cr#AkshayKumar #RanveerSingh #AjayDevgn
वहीं, बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, 26 नवंबर को रिलीज हुई बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth)’ ने अभी तक 4.25 से 4.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। ऐसे में वीकएंड में फिल्म के अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इतनी धीमी शुरुआत के साथ ‘सूर्यवंशी’ का मुकाबला कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनने वाली ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth)’ मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ का रीमेक है, जिसमें सलमान ने एक सिख पुलिस वाले का किरदार निभाया है।
सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में औंधे मुँह गिरती है, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। इस साल मई में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी सिनेप्लेक्स पर रिलीज हुई ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का भी बहुत बुरा हश्र हुआ था। इससे पहले ईद के मौके पर 5 जून 2019 को रिलीज हुई ‘भारत’ भी दर्शकों के गले नहीं उतर पाई थी।
दूसरी ओर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को देश के कथित पत्रकारों, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, हीरोइन महविश हयात और ब्रिटिश एक्टर रिज अहमद के बिलबिलाने के बाद भी फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। देश के बाहर विदेशों में भी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म समीक्षकों ने भी ‘सूर्यवंशी’ के डायरेक्शन और सभी कलाकारों के लाजवाब अभिनय की सराहना की है।