Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनअंबानी की पार्टी में सलमान खान बैकग्राउंड डांसर, वीडियो हुआ वायरल तो बोले लोग...

अंबानी की पार्टी में सलमान खान बैकग्राउंड डांसर, वीडियो हुआ वायरल तो बोले लोग – पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता है

इंस्टाग्राम पर भी कई लोगों ने वीडियो शेयर किया है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए उस पर लिखा कि इतना अमीर बनो कि सलमान भाई खुद शाहरुख भाई के गाने पर आपकी शादी में डांस करने आएँ।

मुंबई में शुक्रवार (31 मार्च 2023) को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सोशल मीडिया पर इस प्रोग्राम की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें बॉलीवुड सितारों ने प्रस्तुति दी थी। इन सब के बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का भी एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में सलमान उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के पीछे बैकग्राउंड डांसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हालाँकि, ये वीडियो अभी का नहीं है और पुराना है, जो फिर से वायरल हो रहा।

सलमान खान के इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं, “पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता।” वायरल वीडियो मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के संगीत उत्सव का है। पाँच साल पुराने वीडियो में सलमान खान अनंत अंबानी के बैकग्राउंड डांसर बने हुए हैं। अनंत और सलमान के अलावा राधिका मर्चेंट और अन्य डांसर भी स्टेज पर मौजूद हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनंत आगे हैं और सलमान उनके पीछे डांसिंग स्टेप्स फॉलो कर रहे हैं। सभी शाहरुख खान की फिल्म के गाने पर थिरक रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने के बाद नेटिजन्स भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सलमान खान के फैन्स उन्हें बैकग्राउंड में डांस करता देख हैरान हैं।

अंकुर बरिया नाम के एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पावर ऑफ मनी (पैसे की ताकत) सल्लू भाईजान बैकग्राउंड डांसर।”

डॉ.निमो यादव नाम के यूजर ने लिखा, “मैं सलमान खान का फैन नहीं हूँ फिर भी मुझे यह देखकर बुरा लग रहा है। अंबानी उनके साथ नौकरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं।” इस पर ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा, “पैसा फेक तमाशा देख… तू पैसा देगा तो तेरे पीछे खड़ा होकर भी नाचेगा।”

इंस्टाग्राम पर भी कई लोगों ने वीडियो शेयर किया है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए उस पर लिखा कि इतना अमीर बनो कि सलमान भाई खुद शाहरुख भाई के गाने पर आपकी शादी में डांस करने आएँ। इस पर एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता।”

वायरल पोस्ट का स्क्रीन शॉट

वीडियो में सलमान और अनंत के अलावा और भी डांसर्स स्टेज पर नजर आ रहे हैं। सभी ‘कोई मिल गया’ गाने पर नाच रहे हैं। पहले अनंत गिटार के साथ नाच रहे होते हैं। उस वक्त सलमान सभी लोगों के साथ पीछे दिख रहे हैं। फिर वो घुटनो पर बैठकर डांस करने लगते हैं। वीडियो के आखिर में अनंत सलमान के पास जाते हुए नजर आ रहे हैं। फिर सभी स्टेज से चले जाते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।

जिस कॉपर प्लांट को बंद करवाने के लिए विदेशों से आया पैसा, अब उसे शुरू करने के लिए तमिलनाडु में लोग कर रहे प्रदर्शन:...

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 1,500 प्रत्यक्ष और 40,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ चली गईं। इससे न केवल स्थानीय लोगों पर असर पड़ा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव हुआ।
- विज्ञापन -