बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया को लेकर अपना दर्द साझा किया है। स्वरा भास्कर को इस बात का मलाल है कि सोशल मीडिया पर उनकी किसी भी पोस्ट को लोग ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म में उनके मास्टरबेशन के दृश्य से जोड़ देते हैं। स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द साझा करते हुए सोशल मीडिया को सड़कों और रेस्टॉरेंट्स की तरह ही एक वर्चुअल सार्वजनिक स्थल बताया।
उन्होंने दावा किया कि लोग सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के बीच जो सभ्य व्यवहार रखते हैं, सोशल मीडिया में उस तरह नहीं किया जाता। स्वरा भास्कर ने लिखा कि ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद वो एक फूल तक की तस्वीर शेयर नहीं कर सकती, क्योंकि लोग इसे मास्टरबेशन और उँगली से जोड़ने लगते हैं। उन्होंने इसे ‘दुर्व्यवहार’ और ‘साइबर यौन प्रताड़ना’ की श्रेणी में रखते हुए कहा कि वो इस दबाव के आगे नहीं झुकेंगी और ऑनलाइन अपनी उपस्थिति को कम नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्पेस को घृणा, कट्टरता और बुलीइंग का अड्डा नहीं बनने दिया जा सकता। बता दें कि 1 जून, 2021 को ही स्वरा भास्कर, करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को रिलीज हुए 3 वर्ष पूरे हुए हैं। अब वो ‘शीर कोरमा’ नाम की एक फिल्म में दिखेंगी। इस फिल्म को ‘सेम सेक्स रिलेशनशिप’ की थीम पर बनाया जा रहा है। इसमें दिव्या दत्त भी है। कई फिल्म फेस्टिवल्स में इसका प्रदर्शन हो चुका है। भारत में ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।
ज्ञात हो कि हाल ही में तालिबानियों के आतंक की तुलना ‘हिंदुत्व’ से किए जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ हिंदू आईटी सेल ने FIR दर्ज करवाई थी। ये FIR असम के हाथीगाँव (Hatigaon) थाने में हुई है। इस मामले पर समूह के रिक्रूटमेंट हेड सांतनु साकिया (Santanu Sakia) द्वारा तहरीर दी गई थी। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा था, “हम तालिबान के आतंक पर हैरानी और दुःख जताते हुए ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ की तारीफ नहीं कर सकते। ऐसा भी नहीं हो सकता कि हम तालिबान के आतंक पर चुप बैठें और ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ पर आक्रोश जताएँ।”