Friday, July 5, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'...वो मूर्ख हैं या झूठ बोल रहे हैं': 'आदिपुरुष' की आलोचना पर बोले निर्देशक...

‘…वो मूर्ख हैं या झूठ बोल रहे हैं’: ‘आदिपुरुष’ की आलोचना पर बोले निर्देशक ओम राउत, कहा – बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही हमारी फिल्म

"सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से चल रही है। मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रभास और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) विवादों से घिरी हुई है। फिल्म के विवादित डायलॉग और एक्टर्स की वेशभूषा के चलते फिल्म को बायकॉट से लेकर बैन करने तक की माँग हो रही है। इस बीच फिल्म डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने कहा है कि रामायण को समझना असंभव है। जो लोग रामायण को समझ लेने की बात करते हैं वो मूर्ख हैं या फिर झूठ बोल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने कहा है कि लोग फिल्म देखते हुए जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फिल्म बढ़िया कमाई कर रही है। नेगेटिव रिव्यू के बाद भी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में दर्शक ‘जय श्री राम’ के नारा लगा रहे हैं। दर्शकों की ऐसी प्रतिक्रिया से उन्हें गर्व हो रहा है और खुशी मिल रही है।

ओम राउत ने कहा है, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से चल रही है। मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 140 करोड़ रुपए की कमाई की। हालाँकि, फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए है। इतने बड़े बजट को देखते हुए अभी फिल्म को लंबा सफर तय करना होगा।”

उन्होंने आगे कहा है, “अगर मैं यही बैठकर यह कहूँ कि मैंने रामायण को समझ लिया है तो मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती होगी। मुझे लगता है कि किसी भी व्यक्ति में रामायण को समझने की क्षमता नहीं है। मैंने जो भी रामायण समझी है और जो कुछ आप भी जानते हैं, वह किसी गिलहरी के योगदान की तरह है। मैंने रामायण के बारे में जो थोड़ा सा समझा है, उसे मैंने फिल्म पर दिखाने की कोशिश की है।”

ओम राउत ने आगे कहा है कि टीवी पर जो रामायण देखते हुए लोग बड़े हुए हैं, उसमें बहुत बड़ी कहानी है। वहीं, आदिपुरुष रामायण के एक भाग पर केंद्रित है। सीधे शब्दों में कहें तो यह ‘युद्ध कांड’ पर बनाई गई फिल्म है। उन्होंने आगे कहा है, “रामायण इतनी बडी है किसी के लिए भी इसे समझना असंभव है। अगर कोई कहता है कि उसने रामायण को समझ लिया है तो वह मूर्ख है या फिर वो झूठ बोल रहा है।”

बदले जाएँगे आदिपुरुष के डायलॉग…

बता दें कि आदिपुरुष के डायलॉग और गीत लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच डायलॉग बदलने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है, “मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएँगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मंदिर का दौरा, हिन्दूफोबिया की आलोचना और भारत को बताया आर्थिक महाशक्ति: दिल्ली से रिश्ते सुधारने के मूड में ब्रिटेन की किएर स्टार्मर सरकार

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ने किएर स्टार्मर भारत को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाया है। उन्होंने ब्रिटेन में 10 लाख से अधिक की संख्या वाले हिन्दू समुदाय को भी चुनाव अभियान में साधने का प्रयास किया था।

उंगली काटना, हिंदू देवताओं का अपमान: INDI गठबंधन को बढ़त के साथ ही महाराष्ट्र में हिंदुओं पर बढ़े इस्लामी हमले, 15 दिन में 8...

महाराष्ट्र में इस्लामिक कट्टरपंथी बेखौफ हो गए हैं। राज्य भर में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर अकारण हमले किए जा रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -