Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनतब संगीत की दुनिया में दुर्रानी का था जलवा, लता मंगेशकर को किया था...

तब संगीत की दुनिया में दुर्रानी का था जलवा, लता मंगेशकर को किया था अपमानित: सुर साम्राज्ञी के जीवन के कुछ अनसुने किस्से

"हम गर्मी की दोपहर में एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे। आप जानते हैं कि गर्मियों में मुंबई कैसे हो जाती है। उन दिनों रिकॉर्डिंग स्टूडियो में एसी (AC) नहीं होता था। यहाँ तक कि फाइनल रिकॉर्डिंग के दौरान सीलिंग फैन को भी बंद कर दिया गया था। बस, फिर क्या था, मुझे इतनी गर्मी लगी कि मैं बेहोश हो गई।"

बॉलीवुड की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार (6 फरवरी, 2022) को निधन हो गया है। कई दिनों से मुबंई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती गायिका की स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद वह हफ्तों से आईसीयू में थीं, जहाँ आज सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम साँस ली। भले ही वह अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनकी सुरीली आवाज हमेशा लोगों के जेहन में जिंदा रहेगी। आज हम आपको उनसे जुड़े कुछ ऐसे ही किस्से बताने जा रहे हैं, जिसे आप इससे पहले नहीं जानते होंगे।

ऐसे मिला ‘मंगेशकर’ नाम का टाइटल

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनकी माता का नाम शेवन्ती देवी था और पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था। लता जी के पिता को अपने पिता पक्ष से ज्यादा माता पक्ष से लगाव था। दीनानाथ की माँ येसूबाई देवदासी थीं। वो गोवा के ‘मंगेशी’ गाँव में रहती थीं। वो मंदिरों में भजन-कीर्तन कर जिंदगी का गुजारा करती थीं। बस यहीं से दीनानाथ को ‘मंगेशकर’ नाम का टाइटल मिला। दीनानाथ मंगेशकर गायक के साथ थिएटर कलाकार भी थे, जिन्होंने मराठी भाषा में कई संगीतमय नाटकों का निर्माण किया था।

लता मंगेशकर, अपने पिता की पाँच संतानों में सबसे बड़ी थीं। लता के छोटे-भाई बहनों ने भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए संगीत की दुनिया में कदम रखा और देश के मशहूर गायक बने। स्टारडस्ट को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने (गायिका) बताया था, “एक बार मेरे पिता ने अपने शिष्य को एक राग का अभ्यास करने के लिए कहा था। उस वक्त मैं पास में खेल रही थी, अचानक मैं उस राग को दोहराने लगी था। जब मेरे पिता ने मुझे वह राग दोहराते हुए देखा तो वह बहुत खुश हुए, उन्होंने अपनी ही बेटी में एक शिष्य को खोज लिया था।

नौशाद के साथ गाना रिकॉर्ड करते समय लता हो गई थीं बेहोश

लता ने अपने करियर का पहला गाना ‘नाचू या गाड़े, खेलो सारी मणि हौस भारी’ 1942 में आई एक मराठी फिल्म ‘किटी हसाल’ के लिए रिकॉर्ड किया था, लेकिन दुर्भाग्यवश इस गाने को फिल्म के फाइनल कट से हटा दिया गया था। उन्होंने फ़र्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था कि संगीतकार नौशाद के साथ एक गाना रिकॉर्ड करते समय वह एक बार बेहोश हो गई थीं।

उन्होंने कहा था, “हम गर्मी की दोपहर में एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे। आप जानते हैं कि गर्मियों में मुंबई कैसे हो जाती है। उन दिनों रिकॉर्डिंग स्टूडियो में एसी (AC) नहीं होता था। यहाँ तक कि फाइनल रिकॉर्डिंग के दौरान सीलिंग फैन को भी बंद कर दिया गया था। बस, फिर क्या था, मुझे इतनी गर्मी लगी कि मैं बेहोश हो गई।”

नूरजहाँ, शमशाद बैगम जैसी भारी आवाज वाली गायिकाओं के कारण हुईं रिजेक्ट

कहा जाता है कि जिस समय लता मंगेशकर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्ले बैक सिंगर के तौर पर एंट्री की थी, उस वक्त उन्हें उनकी पतली आवाज के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था। दरअसल, उस दौर में नूरजहाँ और शमशाद बैगम जैसी भारी आवाज वाली गायिकाओं का दबदबा था। वहीं, ट्रेजेडी किंग दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार और संगीतकार मदन मोहन को लता मंगेशकर अपने भाई की तरह मानती थीं। रक्षाबंधन के मौके पर लता ने इन दोनों को राखी भी बाँधती थीं। लता मंगेशकर को गायन के साथ-साथ फोटोग्राफी का भी शौक था।

दुर्रानी के बेहूदा मजाक ‘तुम कैसे सफेद चादर लपेटकर चली आती हो’ का दिया था करारा जवाब

1940 के दशक में म्यूजिक की दुनिया में जीएम दुर्रानी का जलवा था। उस दौर में कोई नया म्यूजिक डायरेक्टर उनके पास पहुँचता तो दुर्रानी उसको जलील करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। एक बार नौशाद साहब लता और दुर्रानी के गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। उस वक्त दुर्रानी का बर्ताव शर्मीली और विनम्र लता प्रति बेहद रूखा था। उनके व्यवहार में अहंकार झलकता था। नौशाद साहब खुद उस घटना के गवाह थे।

उन्होंने बताया था, “उस समय सिर्फ दो माइक होते थे। एक संगीतकारों के लिए, दूसरा गायकों के लिए इस तरह वे दोनों (दुर्रानी और लता) आमने-सामने खड़े थे। जैसे ही दुर्रानी की लाइन पूरी होती, वे उनके साथ काफी बुरा और अजीब व्यवहार करने लगते थे।” यही नहीं दुर्रानी ने लता के सादे पहनावे का मजाक उड़ाते हुए लखनवी उर्दू में कहा, “लता, तुम रंगीन कपड़े क्यों नहीं पहनती? तुम कैसे इस तरह सफेद चादर लपेटकर चली आती हो।” लेकिन लता मंगेशकर ने इंडस्ट्री में नई होने के बावजूद उनके इस बेहूदा मजाक को सहन नहीं किया। लता मंगेशकर ने कहा, “मैं सोचती थी कि ये आदमी मेरे पहनावे की जगह मेरे गायन पर ज्यादा ध्यान देगा। उसी पल मैंने फैसला किया कि मैं उस कलाकार के साथ फिर नहीं गाऊँगी।”

छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी के चलते कभी शादी नहीं की

दादासाहब फाल्के और भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित महान गायिका ने अपने सिंगिंग करियर में कई सदाबहार गाने गाए हैं, जो हमेशा संगीत प्रेमियों के बीच अमर रहेंगे। आप शायद नहीं जानते होंगे कि जन्म के समय लता जी का नाम हेमा रखा गया था। दरअसल, एक बार उनके पिता दीनानाथ ने ‘भावबंधन’ नाटक में काम किया, जिसमें एक फीमेल कैरेक्टर का नाम ‘लतिका’ था। दीनानाथ जी को ये नाम इतना पसंद आया कि उन्होंने जल्दी से अपनी बेटी ‘हेमा’ का नाम बदलकर ‘लता’ रख दिया।

लता मंगेशकर के बारे में यह भी कहा जाता है कि उन्होंने अपने छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी के चलते कभी शादी नहीं की थी। आज तक को दिए एक इंटरव्यू में लता की बहन मीनाताई मंगेशकर ने कहा था- सब कुछ था लता के पास, पर हम लोग भी थे ना। वो हम लोगों को छोड़कर कुछ नहीं कर सकती थीं। वो शादी करतीं तो हम लोगों को छोड़कर कुछ नहीं कर सकती थीं। वो शादी करतीं तो हम लोगों से दूर हो जातीं। वो उन्हें नहीं चाहिए था। इसलिए दीदी ने शादी नहीं की

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कार्तिक पूजा कर रहे थे हिंदू, ‘ईशनिंदा’ का आरोप लगा इस्लामी कट्टरपंथियों ने बोला धावा: बंगाल में पत्थरबाजी-आगजनी, BJP ने साझा किया हिंसा का...

मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा कस्बे में शनिवार (16 नवंबर 2024) की शाम को उग्र इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू समुदाय के घरों पर हमला कर दिया।

क्या है AFSPA, जिसे मणिपुर में मंत्री-MLA के घरों पर हमले के बाद 6 थाना क्षेत्रों में किया गया है लागू: क्यों राज्य सरकार...

मणिपुर के हिंसा प्रभावित 6 थाना क्षेत्रों में फिर से लागू किए गए 'सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम (AFSPA)' को राज्य ने हटाने की माँग की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -