अफ्रीकी देश नाइजर में हथियारों से लैस हमलावरों ने गुरुवार (जनवरी 9, 2020) को एक सैन्य शिविर पर हमला किया। हमले में 25 लोगों की मौत हुई और 63 आतंकवादी मारे गए। खबर की पुष्टि खुद वहाँ के रक्षा मंत्रालय ने की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सुलेमानी गाजोबी ने टेलीविजन पर कहा कि यह हमला माली की सीमा से लगे काफी संवेदनशील क्षेत्र में हुआ।
Suspected Islamic Militants Attack Army Outpost In Niger, Killing 25 Soldiers https://t.co/hdwOC5FSJr #OANN pic.twitter.com/h8jP2SDkiM
— One America News (@OANN) January 10, 2020
उन्होंने बताया कि हमलावर गाड़ियों और मोटरसाइकिल पर आए थे। यह हमला पश्चिमी तिलाबेरी के चिनेगोदार क्षेत्र में हुआ जो बुर्किना फासो की सीमा से भी लगा है। प्रवक्ता ने बताया कि नाइजर वायु सेना और सहयोगियों की मदद से जवाबी कार्रवाई की गई और हमलावरों को सीमा से बाहर खदेड़ दिया गया।
यहाँ बता दें कि अफ्रीका देश के अनुसार सहयोगी का मतलब अक्सर अमेरिकी ड्रोन या फिर फ्रांस के विमान या ड्रोन होते हैं। उन्होंने बताया कि मित्र पक्ष के 25 लोगों की मौत हुई और छह घायल हुए। वहीं 63 आतंकवादी मारे गए।
गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के अरबिंदा शहर में भी एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था। जिसमें 35 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 80 आतंकवादी भी मारे गए थे।
As many as 35 civilians were killed after terrorists attacked a town in northern Burkina Faso on Tuesday, country’s President Roch Marc Kabore said, adding that the ensuing clashes with security forces left 80 terrorists dead
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2019
Read @ANI story | https://t.co/AYbn7slmsA pic.twitter.com/p8AWqvdg4l