टी-20 क्रिकेट लीग में रिलायंस की दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है। दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग की सभी 6 टीमें उनलोगों ने खरीदी है, जिनके पास आईपीएल की टीमें हैं। इनमें से एक टीम ‘केपटाउन’ को रिलायंस इंडस्ट्रीज की मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। इस तरह से अब तीन देशों में रिलायंस के पास टी-20 की तीन टीम हो गई है।
‘केपटाउन’ का रिलायंस परिवार में स्वागत करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा, “रिलायंस परिवार में हमारी नई T20 टीम का स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। हम मुंबई इंडियंस के मजबूत और मनोरंजक क्रिकेट ब्रांड को साउथ अफ्रीका में ले जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह एक ऐसा देश है, जो क्रिकेट से उतना ही प्यार करता है जितना हम भारत में करते हैं। जैसे-जैसे मुंबई इंडियंस का वैश्विक क्रिकेट फुटप्रिंट बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे खेलों के माध्यम से खुशी और उत्साह फैलाने की हमारी प्रतिबद्धता में इजाफा होता रहेगा।”
#OneFamily is now bigger 🇿🇦🤩
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 20, 2022
Read more to know about Reliance Industries’ acquisition of a franchise in @OfficialCSA‘s T20 league 👇https://t.co/jD6mVMVTHd
वहीं, रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने कहा है, “साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी को लेकर अब हमारे पास तीन देशों में तीन T20 टीमें हैं। हम क्रिकेट ईको सिस्टम और ब्रांड मुंबई इंडियंस में अपनी विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं ताकि प्रशंसकों को कुछ बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिले।” बयान में कहा गया है कि देश में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने क्रिकेट फ्रेंचाइजी, फुटबॉल लीग, खेल प्रायोजन, परामर्श और एथलीट प्रतिभा प्रबंधन के माध्यम से खेलों के लिए एक बेहतर ईको सिस्टम विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
‘केपटाउन’ भारत से बाहर रिलायंस की दूसरी क्रिकेट टीम है। इससे पहले कंपनी ने यूएई की टी-20 लीग की टीम को खरीदा था। मालूम हो कि 19 जुलाई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की आगामी नई टी-20 लीग में सभी छह टीमों को खरीदा। इसका पहला सीजन जनवरी 2023 में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों में से एक ने टीम की नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई है।