‘इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)’ में दो नई टीमों का ऐलान हुआ है। संजीव गोयनका की ‘RPSG Group’ ने लखनऊ और ‘CVC Capital Partners’ ने अहमदाबाद की टीम खरीदी। जहाँ लखनऊ की टीम के लिए 944 मिलियन डॉलर (7088 करोड़ रुपए) की कीमत लगी, वहीं अहमदाबाद की टीम के लिए 745 मिलियन डॉलर (5593 करोड़ रुपए) की कीमत लगाई गई। याद दिला दें कि IPL-1 से पहले 2008 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए 112 मिलियन डॉलर (841 करोड़ रुपए) की बोली लगी थी।
2 NEW IPL TEAMS. RPSG wins Lucknow team bid for $944 million, CVC Cap wins Ahmedabad bid for $745 million. @JudeSannith24 reports on how the IPL has come a long way since the 2008 auction when Mumbai Indians was sold for $112 million #IPLNewTeam #IPL2022 #IPLAuction pic.twitter.com/0Y3sLGrvlI
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) October 25, 2021
इससे पहले अंदेशा जताया जा रहा था कि अडानी समूह IPL टीम खरीद सकता है। BCCI ने 21 सितंबर को दो नई टीमों को खरीदने के लिए समयसीमा आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था। 6 साल बाद IPL में दो नई टीमें आई हैं। इससे पहले 2015 में ‘राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स’ और ‘गुजरात लायंस’ नामक दो टीमें जुड़ी थीं। अब मेगल ऑक्शन भी होना है। उससे पहले 2010 में 10 टीमों ने IPL खेला था, जब ‘पुणे वॉरियर्स’ और ‘कोच्चि टस्कर्स’ नामक नई टीमें जुड़ी थीं।