कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया था, जिसमें बांग्लादेशी क्रिकेट फैन, रबी-उल-इस्लाम उर्फ़ टाइगर रोबी ने मारपीट का आरोप लगाया था। अब पता चला है कि वो मेडिकल वीज़ा पर भारत आया था, उसे वीज़ा नियमों के उल्लंघन के आरोप में भारत से डिपोर्ट कर दिया गया। साथ ही, भारत सरकार ने उस पर 5 साल का वीजा प्रतिबंध भी लगा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर रोबी, जो मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित था, मेडिकल उपचार के लिए भारत आया था। उसने कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज कराने का दावा किया था, परंतु वह देश में क्रिकेट मैच देखने के उद्देश्य से विभिन्न शहरों में घूमता रहा। उसने चेन्नई में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का समर्थन किया और फिर कानपुर टेस्ट मैच के लिए वहां पहुंच गया। हालांकि, उसने अपने वीजा की शर्तों के तहत कोई भी मेडिकल टेस्ट नहीं कराया।
शुक्रवार (27 सितंबर 2024) को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रोबी बांग्लादेशी झंडे के साथ देखा गया। इस दौरान उसने भारत के कुछ प्रशंसकों पर मारपीट का आरोप भी लगाया, जिसे बाद में उसने खुद ही खारिज कर दिया। रोबी ने पहले दावा किया था कि उसे स्टेडियम के अंदर सुरक्षा कर्मियों द्वारा मारा-पीटा गया था। हालाँकि, जब उसे अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज किया गया। इसके बाद उसने अपना बयान बदल दिया और कहा कि उसकी तबीयत सिर्फ खराब थी और किसी ने उसे नहीं मारा।
Big Breaking : Bangladesh Fan Robi Has Been Deported From Kanpur
— বাংলার ছেলে 🇧🇩 (@iSoumikSaheb) September 28, 2024
He Will Be Sent To Delhi Tomorrow, From There Dhaka. He Might Face 5 Years Ban From India.
He Had Medical Visa Which He Used For Tour. He Didnt Do Single Medical Test.
He Will Be Deported For Violating Visa… pic.twitter.com/y6qYWKnwuO
वापस बांग्लादेश किया गया डिपोर्ट, 5 साल का बैन लगा
पुलिस द्वारा की गई जाँच में यह पाया गया कि टाइगर रोबी भारत में मेडिकल वीजा पर आया था, लेकिन उसने वीजा की शर्तों का दुरुपयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि उसके पास भारत आने का असली मकसद इलाज करवाना था, लेकिन उसने इसका इस्तेमाल क्रिकेट मैच देखने के लिए किया। कानपुर पुलिस ने शनिवार को उसे दिल्ली की फ्लाइट में बैठाया, जहाँ से उसे ढाका भेजा गया।
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) September 29, 2024
पुलिस अधिकारी, एडीसीपी (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रोबी की हालत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहाँ उसकी तबीयत में सुधार हुआ, लेकिन उसकी सच्चाई जानने के बाद उसे देश छोड़ने के लिए बाध्य किया गया। भारत में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के कारण टाइगर रोबी पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। उसे अब आने वाले समय में भारत आने की अनुमति नहीं होगी।