Saturday, October 5, 2024

बांग्लादेशी क्रिकेट सुपर फैन की कानपुर स्टेडियम में पिटाई, कराहते हुए पुलिस को दिखाई पीठ

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसी दौरान बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के सुपर-फैन टाइगर रॉबी को किसी ने कूट दिया। दर्द से कराहते ‘टाइगर’ का वीडियो वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में भीड़ ने टाइगर रॉबी के हाथ से बांग्लादेशी झंडा भी छीन कर फेंक दिया। वायरल वीडियो में पुलिस को उसे हाथ में लाद कर बाहर लाते देखा जा सकता है। वो पुलिस को अपने कमर की ओर इशारा करके बता रहा है कि मार कहाँ पड़ी है।

मैच में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले दिन बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण खराब लाइट की वजह से खेल रोकना पड़ा।

आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने कानपुर में टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इसका विरोध किया था। उनका कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ जो अमानवीय बर्बरता की जा रही है, उसको देखते हुए क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए था।