Monday, October 7, 2024
Homeविविध विषयअन्यकैंसर इलाज के लिए 'मेडिकल वीजा' पर भारत आया, उपचार की जगह देख रहा...

कैंसर इलाज के लिए ‘मेडिकल वीजा’ पर भारत आया, उपचार की जगह देख रहा था क्रिकेट मैच: कानपुर में पिटाई का लगाया झूठा आरोप, बांग्लादेश भेजा गया टाइगर रोबी

रोबी ने पहले आरोप लगाया था कि उसे स्टेडियम में मारपीट का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में उसने अपना बयान बदलकर इसे नकार दिया। पुलिस ने उसकी जाँच के बाद पाया कि वह वीजा नियमों का उल्लंघन कर रहा था।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया था, जिसमें बांग्लादेशी क्रिकेट फैन, रबी-उल-इस्लाम उर्फ़ टाइगर रोबी ने मारपीट का आरोप लगाया था। अब पता चला है कि वो मेडिकल वीज़ा पर भारत आया था, उसे वीज़ा नियमों के उल्लंघन के आरोप में भारत से डिपोर्ट कर दिया गया। साथ ही, भारत सरकार ने उस पर 5 साल का वीजा प्रतिबंध भी लगा दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर रोबी, जो मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित था, मेडिकल उपचार के लिए भारत आया था। उसने कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज कराने का दावा किया था, परंतु वह देश में क्रिकेट मैच देखने के उद्देश्य से विभिन्न शहरों में घूमता रहा। उसने चेन्नई में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का समर्थन किया और फिर कानपुर टेस्ट मैच के लिए वहां पहुंच गया। हालांकि, उसने अपने वीजा की शर्तों के तहत कोई भी मेडिकल टेस्ट नहीं कराया।

शुक्रवार (27 सितंबर 2024) को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रोबी बांग्लादेशी झंडे के साथ देखा गया। इस दौरान उसने भारत के कुछ प्रशंसकों पर मारपीट का आरोप भी लगाया, जिसे बाद में उसने खुद ही खारिज कर दिया। रोबी ने पहले दावा किया था कि उसे स्टेडियम के अंदर सुरक्षा कर्मियों द्वारा मारा-पीटा गया था। हालाँकि, जब उसे अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज किया गया। इसके बाद उसने अपना बयान बदल दिया और कहा कि उसकी तबीयत सिर्फ खराब थी और किसी ने उसे नहीं मारा।

वापस बांग्लादेश किया गया डिपोर्ट, 5 साल का बैन लगा

पुलिस द्वारा की गई जाँच में यह पाया गया कि टाइगर रोबी भारत में मेडिकल वीजा पर आया था, लेकिन उसने वीजा की शर्तों का दुरुपयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि उसके पास भारत आने का असली मकसद इलाज करवाना था, लेकिन उसने इसका इस्तेमाल क्रिकेट मैच देखने के लिए किया। कानपुर पुलिस ने शनिवार को उसे दिल्ली की फ्लाइट में बैठाया, जहाँ से उसे ढाका भेजा गया।

पुलिस अधिकारी, एडीसीपी (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रोबी की हालत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहाँ उसकी तबीयत में सुधार हुआ, लेकिन उसकी सच्चाई जानने के बाद उसे देश छोड़ने के लिए बाध्य किया गया। भारत में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के कारण टाइगर रोबी पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। उसे अब आने वाले समय में भारत आने की अनुमति नहीं होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता-पिता के सामने हिंदू बच्चों के कटवाए अंग, धर्मांतरण से इनकार तो सूली पर लटका जिंदा जलवाया… जिस फ्रांसिस जेवियर को ‘संत’ कहते हैं...

जिस फ्रांसिस जेवियर को 'संत' कह प्रचारित किया जाता है, उसका गोवा की डेमोग्राफी बदलने में बड़ा योगदान है। जानिए कैसे हिंदुओं को धर्मांतरण नहीं करने पर यातना दी गई, कैसे मंदिरों की पहचान मिटाई गई?

RG Kar अस्पताल के 10 डॉक्टर-59 स्टाफ सस्पेंड, रेप-मर्डर के बाद बनी जाँच कमेटी का आदेश: यौन शोषण-धमकी-वसूली के आरोपों पर शुरू हुई कार्रवाई

आरोपितों पर जूनियर स्टाफ को देर रात नशा और शराब खरीदने के लिए मजबूर करने और लड़कों के कॉमन रूम में अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -