Friday, July 5, 2024
Homeविविध विषयअन्यटीम इंडिया में बिहार के मुकेश कुमार, अजिंक्य रहाणे बने टेस्ट के उप कप्तान:...

टीम इंडिया में बिहार के मुकेश कुमार, अजिंक्य रहाणे बने टेस्ट के उप कप्तान: वेस्टइंडीज टूर के लिए नामों की घोषणा, यशस्वी जायसवाल को भी मौका

बीसीसीआई ने पुजारा और उमेश को बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ ही सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने की खबरों पर भी विराम लग गया। IPL में शानदार प्रदर्शन के चलते यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। 

एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे को टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी। वहीं, WTC फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वनडे टीम की उप कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। 

दो नए चेहरे

पहले घरेलू क्रिकेट और फिर IPL में तूफानी पारी खेल फैंस का दिल जीतने वाले यशस्वी जायसवाल को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया है। इससे पहले WTC के फाइनल में भी उन्हें स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया था। इसके अलावा, नए चेहरे के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। मुकेश को वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में जगह मिली है।

मुकेश कुमार को मिला ‘लेडी लक’

मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गाँव के रहने वाले हैं। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपए की बोली लगाते हुए मुकेश को ख़रीदा था। उन्होंने IPL 2023 के 10 मैचों में 10.52 की इकोनॉमी के साथ 7 विकेट हासिल किए थे। मुकेश कुमार की हाल ही में सगाई हुई है। इसके बाद अब उन्हें यह बड़ी खुशखबरी मिल गई है। टीम इंडिया में उनके सलेक्शन को नेटीजेन्स लेडी लक के रूप में भी देख रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव बाहर

चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। WTC के फाइनल में भी दोनों खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके थे। यही कारण है कि बीसीसीआई ने पुजारा और उमेश को बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है।

भारत का वेस्टइंडीज दौरा

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 10 मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई और दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, 5 मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच खेली जाएगी।

टीम इंडिया की टेस्ट टीम कुछ इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों की लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

उंगली काटना, हिंदू देवताओं का अपमान: INDI गठबंधन को बढ़त के साथ ही महाराष्ट्र में हिंदुओं पर बढ़े इस्लामी हमले, 15 दिन में 8...

महाराष्ट्र में इस्लामिक कट्टरपंथी बेखौफ हो गए हैं। राज्य भर में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर अकारण हमले किए जा रहे हैं।

ब्रिटेन में क्यों हुआ 400 पार, एक ‘बिल्ली’ दे रही ग्राउंड रिपोर्ट: PM बनने से पहले किएर स्टार्मर को थमाया ‘टाइमटेबल’, कहा- बीच बीच...

लैरी 17 वर्षीय बिल्ली है। वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास में रहती है। उसे 'चीफ माउसर टू द कैबिनेट' का दर्जा मिला हुआ है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -