शेन वार्न अब हमारे बीच नहीं रहे। थाईलैंड के एक प्राइवेट विला में उनका निधन (4 मार्च 2022) हुआ। अब वहीं की पुलिस से खबर आई है कि जिस कमरे में शेन वार्न थे, वहाँ के फर्श और तौलियों पर ‘खून के धब्बे’ मिले थे।
थाईलैंड पुलिस के अनुसार शेन वार्न को अस्पताल ले जाने के बाद उनके कमरे में खून देखा गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विला में जो खून पाया गया, वो वार्न की जान बचाने के लिए दिए जा रहे सीपीआर (CPR: Cardiopulmonary Resuscitation) के कारण आया था।
थाईलैंड के जिस कोह सामुई स्थित प्राइवेट विला में शेन वार्न (Shane Warne in Koh Samui) ठहरे थे, वहाँ के स्थानीय पुलिस कमांडर ने थाई मीडिया को बताया, “कमरे में अच्छी-खासी मात्रा में खून पाया गया था। जब सीपीआर शुरू किया गया था, मृतक को तरल खाँसी आई थी और खून बह रहा था।”
स्काईन्यूज.कॉम के अनुसार थाईलैंड पुलिस ने शेन वार्न के निधन के अगले दिन शनिवार को बताया – वार्न के परिवार ने उन्हें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर के अस्थमा और हृदय रोग के बारे में बताया था। वहाँ के पुलिस अधीक्षक युताना सिरिसोम्बा के अनुसार वार्न ने हाल ही में अपने हृदय रोग के संबंध में एक डॉक्टर को दिखाया था।
थाईलैंड की पुलिस ने शेन वार्न की मौत को संदिग्ध मानने से इनकार किया है। हालाँकि अभी तक मौत का आधिकारिक कारण भी नहीं बताया है। पुलिस अधीक्षक युताना सिरिसोम्बा ने इसको लेकर कहा – “मैं यकीन से नहीं कह सकता हूँ, यह डॉक्टर की राय पर निर्भर करता है।”
शेन वॉर्न को 4 दोस्त दे रहे थे CPR
थाईलैंड पुलिस के अनुसार घटना के समय शेन वार्न के दोस्तों ने 20 मिनट तक उनकी जान बचाने के लिए संघर्ष किया था। पुलिस के अनुसार रात को खाने के वक्त जब वॉर्न नीचे नहीं आए तो एक दोस्त उन्हें देखने के लिए गया था। इसी दौरान वो बेहोश पड़े मिले।
शेन वॉर्न को बेहोश पड़े देख कर दोस्तों ने सीपीआर के जरिए उनकी जान बचाने की कोशिश की थी। साथ ही एंबुलेंस को भी फोन किया था। वहाँ से वॉर्न को थाई इंटरनेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया था।