बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ‘चकदा एक्सप्रेस’ में भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। अभिनेत्री ने इस घोषणा के साथ ही एक भावनात्मक मैसेज लिखा है। उन्होंने कहा है कि ये फिल्म महिला क्रिकेट के बारे में लोगों की आँख खोलेगी। उन्होंने लिखा कि जब झूलन ने अपना करियर शुरू किया था तब महिलाओं के लिए खेल खेलने के बारे में सोचना भी बहुत मुश्किल हुआ करता था।
उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें महिला होने के नाते झूलन की कहानी ने कितना गौरवान्वित किया। उन्होंने लिखा, “एक महिला के तौर पर मुझे झूलन की कहानी सुनकर गर्व हुआ और उनके जीवन को दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के सामने लाने की कोशिश करना मेरे लिए सम्मान की बात है। एक क्रिकेट राष्ट्र के रूप में, हमें अपनी महिला क्रिकेटरों को उनका हक देना होगा।”
इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट देखने के बाद कई लोग उनका स्वागत कर रहे हैं। हालाँकि कुछ ऐसे भी हैं कि जो इस फिल्म में उनकी कास्टिंग से नाखुश हैं। एक यूजर ने ये ट्रेलर देखकर कहा कि वो अनुष्का को पसंद करते हैं पर इस रोल के लिए वो ठीक कास्टिंग नहीं है। कुछ अन्य यूजर्स ने कहा, “बायोपिक बना रहे हो तो कम से कम स्किन कलर ही मैच कर लेते।” कुछ ने कहा, “बंगाली एक्ट्रेस को इस रोल के लिए चुना जाना चाहिए थे।” एक यूजर ने पूछा कि आखिर गाढ़े रंग वाली लड़की को इस रोल के लिए क्यों नहीं लिया गया। तुम लोगों को क्या परेशानी है डार्क रंग से।” यूजर्स ने अनुष्का के बंगाली एक्सेंट का भी मजाक बनाया। वहीं कुछ ने कहा झूलन गोस्वामी भारत की स्पोर्ट्स आइकन हैं और वो कुछ बेहतर डिजर्व करती हैं।
द स्किन डॉक्टर ने इस ट्रेलर को देख कहा, “झूलन गोस्वामी के प्रति पूरा सम्मान है। वह महिला क्रिकेट जगत की महान शख्सियत हैं लेकिन ट्रेलर बहुत चापलूसी से भरा है। आखिर असल बायोपिक क्यों नहीं बनती बिन किसी वोकनेस के असली कहानी पर। कास्टिंग भी बहुत घटिया है। झूलन एक लंबी, सांवली लड़की हैं। रोल में अनुष्का फिट नहीं होती।”
Full respect to Jhulan Goswami, she is a legendary figure in women cricket but this trailer is cringe. Why can’t they make realistic biopic without any wokeness and rhetoric dialogues. Casting his bad too. Jhulan is a tall dark skinned girl. Anushka doesn’t fit.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) January 6, 2022
एक यूजर ने इस वीडियो में अनुष्का की एक्टिंग को देख कहा कि ये किसी महामारी से कम नहीं है।
कुछ यूजर ने कहा, “ये बंगाली कम्युनिटी के लिए बेहद अपमानजनक है। आखिर जबरदस्ती ऐसा एक्सेंट क्यों। ऐसा लग रहा है ये बंगाली बोली का मजाक उड़ा रही हैं। महा बेकार कास्टिंग।”
खड़क सिंह नाम के यूजर ने कहा, “कोहली के क्रिकेट की वाट लगाने के बाद अब खुद के क्रिकेट की वाट लगाएगी ये औरत।”
मनीषा राजपूत ने लिखा, “कितनी भयानक लग रही है ये ऊपर से बंगाली एक्सेंट। मुझे अपनी महान क्रिकेटर पर दया आ रही है। झूलन को कोई और नहीं मिला इस बायोपिक के लिए। कोहली की बराबरी करने के लिए फिल्म में क्रिकेटर बन रही है।”
बता दें कि एक ओर अलग-अलग प्रतिक्रियाँ सोशल मीडिया पर लगातार आ रही हैं और दूसरी तरफ महिला क्रिकेट की शान झूलन गोस्वामी ने ये ट्रेलर अपने अकॉउंट से शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “जब आप भारत को रिप्रेसेंट करते हैं तो आपके दिमाग में एक ही बात होती है- तुम देश के लिए खेल रहे हो, अपने लिए नहीं…11 महिलाएँ खेलीं टीम इंडिया का नाम इतिहास में लिखने के लिए। कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने कहा- लड़कियाँ नहीं खेल सकती।”
When you represent India, that’s all that is on your mind. Tum desh ke liye khel rahe ho, apne liye nahi. 11 women playing to place Team India’s name in history.
— Jhulan Goswami (@JhulanG10) January 6, 2022
It doesn’t matter if they said ladkiyan cricket nahi khel sakti. pic.twitter.com/H7LQ4BEzQP