चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई (Peng Shuai) चीन के पूर्व उपप्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद से लापता हैं। उन्होंने चीनी सोशल मीडिया साइट ‘वीबो’ पर लिखा था, ”झांग ने उन पर सेक्स के लिए दबाव बनाया था।” इसके बाद उनके साथ आखिर क्या हुआ और वह इतने समय से कहाँ गायब हैं? इसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने चीन सरकार से चीनी खिलाड़ी के सलामत होने के सबूत माँगे हैं।
कौन हैं पेंग शुआई
चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई का जन्म 8 जनवरी 1986 को जियांगटन, चीन में हुआ था। 35 वर्षीय पेंग शुआई विश्व की नंबर एक डबल्स खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। पेंग शुआई ने टेनिस के महिला डबल्स इवेंट में काफी शोहरत हासिल की है। इस दौरान पेंग दो ग्रैंड स्लैम जीतने में सफल रहीं। पेंग तीन बार ओलंपिक में भी भाग ले चुकी हैं।
पेंग शुआई के रिकॉर्ड
पेंग ने 2010 के एशियाई खेलों के फाइनल में अक्गुल अमनमुराडोवा को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था। अगस्त 2011 में वह सिंगल रैंकिंग के 14 वें स्थान पर पहुँची थीं। पेंग ने दो सिंगल और 22 डबल्स खिताब जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने 2013 में विंबलडन और फिर 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने फरवरी 2014 में चीनी टेनिस खिलाड़ी को विश्व नंबर 1 डबल्स का दर्जा दिया था।
क्या है विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 नवंबर को चीनी टेनिस खिलाड़ी ने चीन के पूर्व उपप्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने चीनी सोशल मीडिया साइट ‘वीबो’ पर लिखा था, ”झांग ने 3 साल पहले उन पर सेक्स के लिए दबाव बनाया था।” पेंग का यह पोस्ट पूरी दुनिया में तेजी से वायरल हो गया। हालाँकि वीबो से कुछ ही देर में इस पोस्ट को हटा दिया गया था। तब तक कई लोंगों ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया था। इसके बाद उनके बारे में भी अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
सोशल मीडया पर कैंपेन
पेंग शुआई के गायब होने की खबरों के बाद से सोशल मीडिया पर चीनी सरकार को घेरा जा रहा है और #WhereisPengShuai कैंपेन चलाया जा रहा है। दुनिया के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, सेरेना विलियम्स, सिमोना हालेप से लेकर दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी उनके लापता होने से आक्रोश में हैं। उन्होंने इस कैंपेन का समर्थन किया है।
'I hope she's safe': Tennis great Roger Federer says he is concerned over Peng Shuai's status: “I just want her to be OK.” https://t.co/35lS8aiO2l
— AP Sports (@AP_Sports) November 20, 2021
Chinese tennis star Peng Shuai hasn’t been seen for 16 days and counting after she accused a CCP leader of sexual assault#WhereIsPengShuai pic.twitter.com/qkTmwD2Rh3
— Jack Posobiec ✝️ (@JackPosobiec) November 19, 2021
UN wants proof of missing Chinese tennis star’s wellbeing:UN Human Rights Office spokesperson Liz Throssell says the UN wants proof of the whereabouts of Chinese tennis star Peng Shuai,who went missing after making sexual assault allegations against a top Communist Party official pic.twitter.com/kRmMfR5zSZ
— World News 24 (@DailyWorld24) November 20, 2021
वहीं संयुक्त राष्ट्र (UN) और संयुक्त राज्य अमेरिका (US) ने चीन सरकार से चीनी खिलाड़ी के सलामत होने के सबूत सामने रखने के लिए कहा है। बता दें कि चीन में मशहूर लोगों का लापता होना आम बात हो गई है। टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई से पहले दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा के गायब होने की खबरें सामने आई थी।
इतने बवाल को देखते हुए अब चाइनीज मीडिया का प्रोपेगेंडा तंत्र सामने आया है। चीन समर्थित मीडिया ग्लोबल टाइम्स के एडिटर हू जिन (Hu Xijin) ने दो ट्वीट किए। यह ट्वीट चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई (Peng Shuai) “ठीक हैं, स्वस्थ हैं” को दिखाने के लिए हैं। हालाँकि खुद एडिटर कंफर्म नहीं है बल्कि सूत्रों के हवाले से यह बता रहा है कि फोटो में दिखने वाली पेंग शुआई ही हैं।
I confirmed through my own sources today that these photos are indeed Peng Shuai's current state. In the past few days, she stayed in her own home freely and she didn't want to be disturbed. She will show up in public and participate in some activities soon. https://t.co/VGLt6qoOOh
— Hu Xijin 胡锡进 (@HuXijin_GT) November 20, 2021
Peng Shuai showed up at the opening ceremony of a teenager tennis match final in Beijing on Sunday morning. Global Times photo reporter Cui Meng captured her at scene. pic.twitter.com/7wlBcTMgGy
— Hu Xijin 胡锡进 (@HuXijin_GT) November 21, 2021
अपनी बात को साबित करने के लिए 21 नवंबर की सुबह को एक वीडियो भी पोस्ट किया जाता है। बताया गया कि पेंग शुआई टीनेज टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल से पहले ओपनिंग शेरेमनी में पहुँचीं।