‘कामसूत्र 3डी’, ‘फॉर अडल्ट्स ओनली’ जैसी फिल्मों और पाकिस्तानी सीरियल ‘माती’ में काम कर चुकी ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कॉन्ग्रेस की सदस्य एंड्रिया डिसूजा ने इल्जाम लगाया है कि पाकिस्तान में हुई हिंसा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं।
This is ur sab ka saath sab ka vikas.. Mr Modi??
— RiA (@RiaRevealed) May 27, 2019
Good luck India this is what u voted for…
What can u expect from a terrorist and riots specialist party.. ??? @narendramodi @BJP4India@INCIndia https://t.co/4JKDW4WVOf
दरअसल, ट्विटर पर रिया नाम से मौजूद एंड्रिया ने पाकिस्तानी पत्रकार नाएला इनायत के ट्वीट को आधार बनाकर यह लिखा है। दरअसल पाकिस्तान के फुलादियून इलाके में ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू डॉक्टर के हिरासत में लिए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है और एंड्रिया का ट्वीट इसी संबंध में है। डॉक्टर पर कुरान जलाने का आरोप है, जिसके कारण भीड़ हिंदू इलाकों में जाकर उनकी दुकानों में आग लगा रही है।
PM Modi is blamed for incidents in Pakistan.?
— Lilly लिल्ली ಲಿಲ್ಲಿ ?? (@LillyMaryPinto) May 28, 2019
When MusIims in India trust Modi more than Rahul Gandhi, here’s a nutKake pooping on SM.
एंड्रिया का मानना है कि इस घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं। अपने ट्विटर पर उन्होंने प्रधानमंत्री से जवाब माँगा कि क्या यही उनका ‘सबका साथ और सबका विकास है’, जिसका उन्होंने वादा किया था। अपने ट्वीट में एंड्रिया उर्फ़ रिया ने मोदी को देश का प्रधानमंत्री चुनने पर इंडिया को ‘गुड लक’ भी कहा है। लेकिन, यहाँ सोचने वाली बात यह है कि जिस घटना के लिए रिया अपने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के प्रति इतनी नाराज़गी दिखा रही हैं, वो वास्तविकता में भारत का मामला है ही नहीं।
Modi isnt the PM of Pakistan yet..wait for a few years maybe even that will be possible
— Anubrata Choudhury (@anubratach) May 28, 2019
अब इस कारण ट्विटर यूजर्स उनकी जमकर ख़िंचाईं कर रहे हैं। कोई उन्हें धन्यवाद कर रहा है कि वो कम से कम ये तो मान चुकी हैं कि पाकिस्तान भारत का हिस्सा है।
akal ki andhi… this has happened in Pakistan and Modi ji is PM of India.
— Indorie (@Indorie_) May 28, 2019
तो, कोई यह कह रहा है कि मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं लेकिन कुछ साल बाद ऐसा मुमकिन हो सकता है। कुछ लोग उन्हें दो अलग-अलग देशों में फर्क बताने की जद्दोजहद में हैं। जबकि कुछ उनके शब्दों का मजाक उड़ा रहे हैं।
This is IQ level of Congress which is equivalent to number of seats.
— ताड़ पत्री (@taadpatri) May 28, 2019