चक्रवाती तूफान यास (Yaas) ने बुधवार (26 मई) को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराने के बाद वहाँ भारी तबाही मचाई। इससे ओडिशा में तीन और बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस चक्रवात की वजह से ओडिशा और बंगाल में 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
बंगाल के जलपाइगुड़ी में 3.8 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप भी आया। राज्य में तेज हवा और बारिश के कारण सैकड़ों की संख्या में तटवर्ती गाँवों में पानी भर गया और लाखों घर उजड़ गए। बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद ये तूफान झारखंड की ओर बढ़ गया है, इसको देखते हुए बिहार और झारखंड में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
चक्रवात की वजह से ओडिशा, पश्चिम बंगाल में 20 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के मुताबिक, तूफान Yaas की वजह से राज्य में एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और तीन लाख से अधिक घर और 134 बाँध क्षतिग्रस्त हुए हैं।
एनडीआरएफ की 113 टीमें लगातार तूफान प्रभावित पाँच राज्यों में लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं। अब तक बंगाल में 15 लाख और ओडिशा में 5.8 लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। ओडिशा के चाँदीपुर और बालासोर व पश्चिम बंगाल के 24 परगना साउथ में चक्रवात ने जमकर कहर बरपाया। यहाँ करीब 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएँ सब कुछ उड़ा ले गईं।
ओडिशा में हुआ भू स्खलन
चक्रवाती तूफान यास (Yaas) की वजह से बुधवार को उत्तरी ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा में सुबह 10:30 बजे और बालासोर जिले में दोपहर करीब एक बजे भू स्खलन हुआ। उस दौरान 130 से 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएँ चलीं।
Cyclone Yaas: CM Pattnaik announces 7-day relief to all 128 cyclone-hit villages
— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/c2xpd5oGBf pic.twitter.com/q7qaXzR2Bp
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यास (Yaas) तूफान के कारण बुरी तरह से प्रभावित सभी 128 गाँवों के प्रभावित परिवारों को सात दिनों तक हर तरह की राहत देने का एलान किया है। उन्होंने अगले 24 घंटों में सड़कों और विद्युत और सभी तरह की संचार सेवाओं को फिर से चालू करने को कहा है।
बिहार, झारखंड में Yaas को लेकर हाई अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 मई तक पूरे झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान गुरुवार शाम 5.30 बजे तक पटना पहुंचेगा, इसको देखते हुए बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यास (Yaas) तूफान का असर अब बिहार में भी दिखाई देने लगा है। इसकी वजह से राजधानी पटना समेत 33 जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। दक्षिणी, मध्य और पूर्वोत्तर बिहार के 18 जिलों में रुक-रुक बारिश हो रही है। हालात को देखते हुए राज्य में NDRF और SDRF की 24 टीमों को तैनात किया गया है। 18 स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।
भारी बारिश के कारण झारखंड में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार (27 मई 2021) को तेज बारिश के साथ दिनभर बादल छाए रहने की आशंका व्यक्त की है।
The system is very likely to move nearly northwards and weaken gradually into a Depression during the next 06 hours: India Meteorological Department (IMD)
— ANI (@ANI) May 27, 2021
#WATCH | Jharkhand: Ranchi receives heavy rainfall due to #CycloneYaas
— ANI (@ANI) May 27, 2021
IMD has predicted generally cloudy sky with heavy rain today pic.twitter.com/JA17dsOJN9
पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि गुरुवार (27 मई 2021) को सुबह 8:30 बजे से 1-3 बजे के दौरान हावड़ा, हुगली उत्तर और दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलने और बारिश के आसार हैं। वहीं मुर्शिदाबाद के दीघा में तूफान के बाद भी तेज हवाएँ चल रही हैं और समुद्र में ऊँची लहरें उफान मार रही हैं।
Thunderstorm with lightning & gusty wind speed 30-40 kmph & light to moderate rainfall likely to affect over some parts of Howrah, Hooghly North & South 24 Parganas, Birbhum, Murshidabad dists of West Bengal during next 1-3 hrs from 0830 hrs today: Regional Meteorological Centre
— ANI (@ANI) May 27, 2021
इंडियन नेवी ने कहा है कि साइक्लोन यास (Yaas) के खतरे को देखते हुए विशाखापत्तनम से 7 नौसैनिक टीमों को पश्चिम बंगाल के दीघा, हार्बर, फ्रेजरगंज और डायमंड हार्बर में तैनात किया गया है। इस टीम में 2 डाइविंग, 5 फ्लड रेस्क्यू टीम शामिल हैं।
7 Indian Navy teams from Visakhapatnam, comprising 2 Diving & 5 Flood Relief Teams (FRT) undertake relief operations in aftermath of impending #CycloneYaas at 3 separate locations-Digha, Fraserganj & Diamond Harbour in West Bengal: Indian Navy pic.twitter.com/QYr78lcZ0C
— ANI (@ANI) May 27, 2021