नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक गलत कोड के कारण पाकिस्तान में एफ-16 फाइटर जेट्स ने स्पाइसजेट के एक विमान को घेर लिया था। पिछले दिनों हुई इस घटना की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी। अब इस मामले में डीजीसीए के ही एक अधिकारी की लापरवाही सामने आई है।
खबर के मुताबिक डीजीसीए के एक अधिकारी ने इस यात्री विमान को कमर्शियल की जगह मिलिट्री का ‘ट्रांसपोंडर कोड’ दे दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
After Pakistan ATC mix up, Pak F-16 jets intercepted Delhi-Kabul Spicejet flight last month
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/93HPDyXFH1 pic.twitter.com/sY1X6kIegw
गौरतलब है कि स्पाइसजेट का यह विमान पिछले महीने 23 सितंबर को दिल्ली से काबुल जा रहा था। इसी दौरान आसमान में उसे पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमानों ने घेर लिया था। विमान में 120 लोग सवार थे। गलत कोड देने की वजह से पाकिस्तानी रडार पर यह भारतीय वायुसेना का विमान दिखाई दे रहा था। गनीमत ये रही कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान ने कोई एक्शन नहीं लिया।
Very lucky for the SpiceJet Boeing. With the tense prevailing air sit between the IAF-PAF since 27 Feb & the the SpiceJet squawking an IAF aircraft code thanks to the DGCA goof-up; the PAF F-16s wud have be hunting for an IAF plane on a civilian airway ?https://t.co/lnqR9rWyud
— Sameer Joshi (@joe_sameer) October 19, 2019
बता दें कि कि मिलिट्री ट्रांसपोंडर कोड और कॉमर्शियल कोड में अंतर होता है। अगर कॉमर्शियल कोड वाले रास्ते में कोई मिलिट्री कोड वाला विमान उड़ान भरता है तो इसकी जानकारी रडार से उस देश की सुरक्षा एजेंसी को मिल जाती है। बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट एयरक्राफ्ट को गलती से एन 32 कोड दिया गया था, जिसका इस्तेमाल भारतीय वायु सेना करती है। इसकी वजह से पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को स्पाइसजेट विमान भारतीय सेना का विमान मालूम पड़ा।