Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयअन्य'नहीं रही ट्विटर की चिड़िया, एलन मस्क ने उसे बना डाला कुत्ता': बदला-बदला दिख...

‘नहीं रही ट्विटर की चिड़िया, एलन मस्क ने उसे बना डाला कुत्ता’: बदला-बदला दिख रहा Twitter का लोगो, 20% उछल गए DogeCoin के शेयर्स

एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, "नहीं रही ट्विटर की चिड़िया, एलन मस्क ने बना डाला उसको कुतिया"

ट्विटर खरीदने के बाद से अब तक एलन मस्क ने इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं। अब ट्विटर का लोगो भी बदल गया है। ट्विटर के लोगो पर दिखने वाली चिड़िया की जगह अब एक कुत्ता नजर आ रहा है। इसको लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, सोमवार (3 फरवरी 2023) को ट्विटर यूजर्स को लोगो पर नीली चिड़िया की जगह कुत्ता नजर आ रहा है। इसको देखकर कई यूजर्स हैरान रह गए। ट्विटर पर यूजर्स एक-दूसरे से पूछ रहे थे कि क्या उन्हें भी लोगो बदला हुआ नजर आ रहा है। शुरुआत में यूजर्स का ऐसा लगा कि ट्विटर हैक हो गया है। लेकिन थोड़ी ही देर बाद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट से यह क्लियर हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल लिया है।

ट्विटर का लोगो बदलने को लेकर एलन मस्क ने एक फोटो ट्वीट की थी। इस फोटो में कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है। वहीं पुलिसकर्मी एक डॉक्यूमेंट को देखते हुए नजर आ रहा है। इस डॉक्यूमेंट में ट्विटर का पुराना लोगो, यानी कि नीली चिड़िया की फोटो है। साथ ही फोटो में कुत्ते को पुलिस से यह कहते हुए दिखाया गया है कि ‘यह पुरानी फोटो है’।

वहीं एक अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने 26 मार्च का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, “वादे के अनुसार”। यह स्क्रीनशॉट एक ट्वीट का है। इसमें मस्क ने यूजर्स ने पूछा था, “क्या एक नए प्लैटफॉर्म की जरूरत है?” इस पर चेयरमैन नाम के यूजर ने रिप्लाय करते हुए लिखा कि ट्विटर खरीदो और उसके नीली चिड़िया के लोगो को डॉज में बदल दो।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #doge और #TwitterLogo

बता दें कि ट्विटर के लोगो पर अब तक दिखने वाली नीली चिड़िया का नाम लैरी टी बर्ड है। वहीं अब जो कुत्ता दिख रहा है वह एक जापानी कुत्ता है जिसका नाम काबोसु है। यह कुत्ता डॉजी कॉइन (DogeCoin) का भी लोगो है। ट्विटर का लोगो बदलने के बाद से अब तक इसको लेकर हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं। ट्विटर पर #Doge और #TwitterLogo ट्रेंड कर रहा है। बड़ी बात यह है कि ट्विटर का लोगो बदलने के बाद डॉज कॉइन के शेयर में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी देखने को मिली।

ट्विटर के लोगो में कुत्ता नजर आने के बाद नेटिजेन्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया::

एक यूजर ने लिखा, “क्या किसी और को डॉजी (कुत्ता) ट्विटर के लोगो में नजर आ रहा है?”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “ट्विटर के लोगो को चुपचाप डॉजी कुत्ते में बदल दिया गया है।”

एक यूजर ने एलन मस्क से सवाल करते हुए कहा, “ट्विटर लॉग इन करने पर डॉज का लोग नजर आ रहा है। एलन मस्क हमें क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं? याद लोगो कब तक रहेगा।”

एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, “नहीं रही ट्विटर की चिड़िया, एलन मस्क ने बना डाला उसको कुतिया”

आइए देखते हैं कुछ अन्य मीम

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को दी चिट… 500 जनजातीय लोगों पर बरसने लगी गोलियाँ: जब जंगल बचाने को बलिदान हो गईं टुरिया की...

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को चिट दी जिसमें लिखा था- टीच देम लेसन। इसके बाद जंगल बचाने को जुटे 500 जनजातीय लोगों पर फायरिंग शुरू हो गई।

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -