Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यइंग्लैंड के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट, 501Y.V2 फैल...

इंग्लैंड के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट, 501Y.V2 फैल चुका है 4 देशों में

दक्षिण अफ्रीका ने SARS-CoV-2 के एक नए वैरिएंट के बारे में दुनिया को सूचित किया। इस वेरिएंट का नाम 501Y.V2 है। यह वहाँ के 3 प्रांतों में तेजी से फैल रहा और अब तक 4 अन्य देशों में फैल चुका है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के वुहान में पहले कोरोना वायरस मामले के बाद से ही दुनिया भर में कम से कम चार नए प्रकार के कोरोनोवायरस का पता चला है। चीन के वुहान में नवंबर 2019 में संक्रमण की शुरुआत हुई थी। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को ऐसे कई संक्रमण के असामान्य मामले मिले हैं, जो संभवतः SARS-CoV-2 के वेरिएंट के कारण हैं।

WHO ने कहा कि SARS-CoV-2 का एक वेरिएंट D614G के सब्स्टीट्यूशन के साथ जीन स्पाइक प्रोटीन में मिला, जो जनवरी के अंत या फरवरी 2020 की शुरुआत में उभरा। कई महीनों बाद D614G ने अपने आप को SARS-CoV-2 में पूरी तरह से परिवर्तित कर लिया, जिसकी पहचान चीन में हुई।

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि जून 2020 में वायरस में यह परिवर्तन वैश्विक रूप से प्रसारित हो गया, जोकि कोरोना वायरस महामारी का अधिक प्रभावी रूप बन कर उभरा।

कई अध्ययनों से इस बात का पता चला है कि D614G सब्स्टीट्यूशन के साथ दूसरा स्ट्रेन पहले स्ट्रेन की तुलना में कहीं ज्यादा संक्रमित और एक दूसरे में ट्रांसफर हो सकेगा। हालाँकि यह “अधिक गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता या मौजूदा निदान, चिकित्सा, टीके, या सार्वजनिक स्वास्थ्य निवारक उपायों की प्रभावशीलता में परिवर्तित नहीं होगा।”

बता दें कि हाल ही में कोरोना वायरस के दूसरे प्रकार की खबर आने से पहले इसके एक और वैरिएंट के बारे में अगस्त और सितंबर 2020 में रिपोर्ट किया गया था जोकि खेत में रहने वाले एक प्रकार के ऊदबिलाव के बालों के संक्रमण से जुड़ा हुआ था, जो बाद में मनुष्यों में फैल गया। ताजा कोरोनावायरस वैरिएंट डेनमार्क के नॉर्थ जुटलैंड से फैला है, जिसकी पहचान “क्लस्टर 5” के रूप में हुई थी। सितंबर 2020 में केवल 12 मामले इसके देखे गए थे।

ब्रिटेन सरकार ने 14 दिसंबर, 2020 को एक वैरिएंट के बारे में सूचना दी थी। जिसका नाम SARS-CoV-2 VOC 202012/01 दिया गया। यह वैरिएंट SARS-CoV-2 बायोलॉइकॉली पहले वायरस से संबंधित नहीं था, जो उस समय यूके में मौजूद था। यह स्पष्ट नहीं है कि SARS-CoV-2 VOC 202012/01 की उत्पत्ति कैसे और कहाँ से हुई है।

वैक्सीन बनने से पहले ही धीरे-धीरे समय के साथ पूरे ब्रिटेन में कोरोनावायरस के अधिक मामलों का पता चला है। कोरोना वायरस के नए प्रकार VOC-202012/01 को 30 दिसंबर तक 31 अन्य देशों/क्षेत्रों/6 WHO क्षेत्रों में से पाँच में पाया गया है।

वहीं 18 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका ने SARS-CoV-2 के एक नए वैरिएंट के बारे में दुनिया को सूचित किया था जोकि वहाँ के तीन प्रांतों में तेजी से फैल रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने इस वेरिएंट का नाम 501Y.V2 रखा है।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में जिस वैरिएंट के बारे में रिपोर्ट किया गया था, वह अब तक चार अन्य देशों में फैल चुका है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -