मुस्लिम महिलाओं की स्थिति दिखाने के लिए बनाई गई ‘हमारे बारह’ फिल्म का पहला टीजर रिलीज होने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़के हुए हैं। उन्होंने अपनी बौखलाहट उतारने के लिए डायरेक्टर कमल चंद्रा, एक्टर अन्नू कपूर और एक्ट्रेस अदिति धीमन को ‘सिर तन से जुदा’ की धमकियाँ देनी शुरू कर दी हैं। पोस्ट और स्टोरीज में इस्लामी गानों के साथ लिखा जा रहा है कि सिर्फ फिल्म रिलीज होने की देरी है, उसके बाद एक्टर्स और मेकर्स का ‘सिर कलम’ किया जाएगा।
एक Error 404 नाम के X यूजर ने ऐसी धमकी देने वाले लोगों के अकॉउंट की लिस्ट बनाकर पोस्ट की है। साथ ही मुंबई पुलिस का ध्यान इस मामले में दिलाते हुए एक्शन लेने को कहा है। इस अकॉउंट पर दी जानकारी की मानें तो धमकी देने वालों में ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ को फॉलो करने वाले कट्टरपंथी भी हैं, जो इस तरह की धमकियाँ डायरेक्टर और मेकर्स को दे रहे हैं। ISIS द्वारा ‘सिर तन से जुदा’ करने की वीडियो कट्टरपंथियों द्वारा शेयर करके मेकर्स को दिखाई जा रही है।
These handles are located in Mumbra, and linked to SDPI; which is a known political front of banned terror org PFI.
— Error 404 (@jxh45) May 23, 2024
Barelvi Sunni social media is raging and they may get violent tomorrow after Friday prayers.
Pls take these assassination threats seriously. @ThaneCityPolice pic.twitter.com/RjnOYOBgPJ
इसके अलावा ये भी सामने आया है कि इन कट्टरपंथियों में से कुछ का कनेक्शन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की एक ईकाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से है। ये लोग सोशल मीडिया पर मुस्लिमों को उकसा रहे हैं कि वो अन्नू कपूर और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ एक्शन लें।
They have even publicly leaked mobile number of the film producer and have started giving him d3ath threats on Whatsapp.
— Error 404 (@jxh45) May 23, 2024
(Mobile number blurred). pic.twitter.com/lUbCx5v3wo
इस फिल्म के टीजर के विरोध में इस्लामी नारे और बंदूक की आवाज वाली वीडियो शेयर की जा रही है। फिल्म के मेकर का फोन नंबर तक पब्लिक कर दिया गया है और कट्टरपंथियों द्वारा व्हॉट्सएप पर भी मेकर को मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं।
Zee Music company has been threatened with cyber attacks, for film trailer of "Hamare Barah". pic.twitter.com/62aszBCX9a
— Error 404 (@jxh45) May 23, 2024
इतना ही नहीं, उन वीडियो में जिसमें इस्लामी आतंकी लोगों का ‘सिर तन से जुदा’ करते दिखाई देते हैं, उस वीडियो में डायरेक्टर का और एक्टर्स का चेहरा लगाकर भी डराने का काम हो रहा है। खुलेआम साइबर अटैक की धमकियाँ दी जा रही हैं। इसके लिए फिल्म प्रोड्यूसर का भी फोन नंबर, ईमेल, आईपी एड्रेस, मैक अड्रेस और टावर की डिटेल ऑनलाइन लीक कर दी गई हैं ताकि हमला करने में आसानी रहे।
बता दें कि हमारे बारह का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इसपर एक्टर्स और मेकर्स को धमकियाँ दी जानी शुरू हुई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कट्टरपंथी मौलानाओं के प्रभाव में आकर मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार होता है, उनकी स्थिति क्या हो जाती है। इस फिल्म में अन्नू कपूर, अश्विनी कालसेकर और मनोज जोशी मुख्य तौर पर हैं। फिल्म 7 जून को रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 77वे कान्स फिल्म समारोह में भी हुई। पहले इस फिल्म का नाम ‘हम दो हमारे बारह था।’ अब फिल्म का नाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के कहने पर ‘हमारे बारह’ कर दिया गया है।