Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यमोहम्मद सिराज ने भारत की झोली में डाल दी जीत: तेज गेंदबाजों के दम...

मोहम्मद सिराज ने भारत की झोली में डाल दी जीत: तेज गेंदबाजों के दम पर भारत ने अपने नाम किया एशिया कप, ‘मियाँ भाई’ ने एक ही ओवर में झाड़ डाले 4 विकेट

इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ, अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशः 4, 12 और 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

अगर ये कहा जाए कि मोहम्मद सिराज ने अकेले एशिया कप के फाइनल मैच में जीत भारत की झोली में डाल दिया, तो ये अतिशयोक्ति नहीं होगी। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा को चलता किया, इसके बाद दूसरा ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज ने एक भी रन नहीं दिया और मेडेन ओवर डाला। हालाँकि, जब वो अपने स्पेल का दूसरा ओवर और मैच का चौथा ओवर डालने आए तो उन्होंने कमल कर दिया और पूरी श्रीलंका की टीम इससे नहीं उबर पाई। बता दें कि मोहम्मद सिराज को उनके साथी ‘मियाँ भाई’ भी कहते हैं।

उन्होंने श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट झटके। इससे पहले कि श्रीलंका संभाल पाता, मोहम्मद सिराज अपना तीसरा और पारी का छठा ओवर लेकर आए और एक और विकेट ले गए। उन्होंने अपना छठा विकेट कुसल मेंडिस के रूप में 12वें ओवर में लिया। इस तरह उन्होंने 7 ओवर में मात्र 23 रन देकर 6 विकेट झटक लिए और श्रीलंका की पारी 15.2 ओवर में मात्र 50 रनों पर ही सिमट गई। हार्दिक पंड्या ने उनका बखूबी साथ दिया, जिन्होंने मात्र 2.2 ओवर में केवल 3 रन देकर 3 विकेट झटक लिए।

इस तरह इन दोनों गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए कोई खास काम छोड़ा नहीं।ये ODI में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है। ये किसी भी वनडे प्रतियोगता की फाइनल का सबसे कम स्कोर भी है। मोहम्मद सिराज किसी वनडे मैच में भारत के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ, अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशः 4, 12 और 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

हाँ, श्रीलंका खिलाफ ये किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है किसी वनडे में। श्रीलंका के लिए ये दूसरा सबसे छोटा स्कोर है वनडे में। किसी ODI में सबसे कम ओवर में ऑलआउट होने के रिकॉर्ड में श्रीलंका दूसरे स्थान पर आ गया है। इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम मात्र 13.5 ओवरों में ऑलआउट हुई थी। रन चीज करने उतरे ईशान किशन ने 18 गेंदों में 23 रन और शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 27 रन बना कर मात्र ओवरों में ही भारत को जीत दिला दी। इस तरह भारत एशिया कप का चैंपियन बन गया। दोनों नाबाद रहे। भारत ने मात्र 6.1 ओवर में इस स्कोर को चेज कर लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -