भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में T20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला गया। भारत ने 176 रन बना कर जीत के लिए 177 का लक्ष्य दिया था। भारत ने ये मैच 7 रनों से जीत लिया। भारत के गेंदबाज इस जीत के हीरो रहे। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने भी दो-दो विकेट झटके। अक्षर पटेल का एक ओवर छोड़ दें तो भारत की गेंदबाजी बहुत अच्छी रही।
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालाँकि, मात्र 34 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। एक छोर से विराट कोहली ने मोर्चा सँभाले रखा। अक्षर पटेल को प्रमोट कर पाँचवें नंबर पर उतारा गया और उन्होंने इसका बखूबी फायदा उठाते हुए 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। वो दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रनआउट हुए। विराट कोहली 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए।
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत – दोनों के ही विकेट ‘रामभक्त’ केशव महाराज को मिले। वहीं सूर्यकुमार यादव बड़ा शॉट खेलने गए और कागिसो रबादा का शिकार बने। उधर ‘किंग’ ने अपनी पारी में 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। ये T20 इंटरनेशनल में उनका 38वाँ पचासा था। हालाँकि, पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे शिवम दुबे ने इस मैच में अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए। इसके बाद उतरे रवींद्र जडेजा भी कुछ नहीं कर सके।
The Klaasen tornado has hit Barbados 🌪️
— ICC (@ICC) June 29, 2024
Heinrich Klaasen brings up a crucial @MyIndusIndBank Milestone at the #T20WorldCup Final for South Africa 👌#SAvIND pic.twitter.com/NRYQa0KmyO
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्खिया और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की ही शुरुआत अच्छी नहीं रही और जसप्रीत बुमराह ने दूसरे और अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में झटका दिया। भारत के लिए 15वाँ ओवर बहुत महँगा रहा, जिसमें अक्षय पटेल को हेनरिक क्लासेन ने 24 रन पीटा। इससे पहले अक्षर पटेल को सोशल मीडिया में ‘बापू’ बताते हुए मीम्स शेयर किए जा रहे थे। क्विंटन डिकॉक ने 31 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली।