भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को न्यूजीलैंड के साथ क्रॉसओवर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है और मेजबान भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World cup 2023) में सफ़र यहीं समाप्त हो गया है।
बेहद करीबी मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जहां भारत को 5-4 से हार मिली। यह पहली बार नहीं है जब न्यूजीलैंड ने भारतीय खेल प्रेमियों का दिल दुखाया है। कई महत्वपूर्ण मौकों पर भारतीय क्रिकेट टीम को भी न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीम के बीच मुकाबला खेल के फुल टाइम तक हुआ। दोनों टीमों ने जबर्दस्त खेल दिखाया और मुकाबला 3-3 के स्कोर पर बराबरी पर रुक गया। इसके बाद मैच का फैसला फैसला पेनेल्टी शूट आउट से होना था। पेनेल्टी शूट आउट में भी दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली लेकिन बाज़ी न्यूजीलैंड ने मार ली और मुकाबले को 5-4 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है और भारत का वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो चुका है।
वहीं मैच में मिली भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग कमेंट करने लगे हैं। एक यूजर ने ट्वीट का कहा, “क्रिकेट हो या हॉकी, भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मौके पर हार का सिलसिला लगातार बना हुआ है।”
Be it cricket or hockey, choking against #NewZealand in international tournaments is constant for India.💔💔💔💔#HockeyWorldCup #HWC2023 #HockeyIndia pic.twitter.com/vuTKjzklum
— Adv. Inder Kumar (@InderKumar1895) January 22, 2023
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी कई मौकों पर महत्वपूर्ण मैचों भारतीय क्रिकेट टीम को भी हरा चुकी है और भारतीय फैन्स का दिल तोड़ चुकी है। वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में कीवी टीम ने भारत को हराया था, वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराया था। इसके आलावा T-20 मैचों में भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड शानदार रहा है।