वेस्टइंडीज-USA में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारतीय टीम ने 171 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम को फिरकी के जाल में फँसाकर महज 103 रनों पर समेट दिया। अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया, तो भारतीय टीम कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में महज 19 रन देकर तीन विकेट और अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट निकाले। इस मैच में भारतीय स्पिनर पूरी तरह से हावी रहे। इसी के साथ भारतीय टीम ने साल 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले की हार का बदला भी ले लिया है। तब इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था और बाद में चैंपियन बना था। अब फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीकी टीम से भिड़ेगी।
भारत ने रखा था 172 रनों का लक्ष्य, कभी मैच में दिखा नहीं इंग्लैंड
भारतीय टीम द्वारा रखे गए 172 रनों के लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की टीम एक बार भी सहज नहीं दिखी। इंग्लिश टीम का पहला विकेट 26 रनों के योग पर गिरा, जब पहले बदलाव के तौर पर बॉलिंग पर आए अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को रिवर्स स्वीप की कोशिश के दौरान ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। बटलर 15 गेंदों पर आक्रामक 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओपनर फिल साल्ट को 5 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का दूसरा विकेट 34 रनों के कुल योग पर गिरा। इसके तुरंत बाद 35 रनों के कुल योग पर ही अक्षर पटेल ने अपना दूसरा विकेट निकालते हुए जॉनी बैरिस्टॉ को क्लीन बोल्ड कर दिया, वो खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद पूरी इंग्लिश टीम की हालत ‘तू चल, मैं आया’ जैसी हो गई।
इंग्लैंड का चौथा विकेट 46 रनों के कुल योग पर गिरा। उनका विकेट भी अक्षर पटेल ने लिया। इसके बाद बॉलिंग के लिए आए कुलदीप यादव ने लगातार तीन विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर ही तोड़ दी। रही सही कसर उनकी विकेटों के बीच में खराब दौड़ ने पूरी कर दी। इंग्लैंड के आठवें और नौंवे नंबर के बल्लेबाज रन आउट हो गए। पूरी इंग्लिश टीम 16.4 ओवरों में महज 103 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम के लिए कुलदीप-अक्षर ने तीन-तीन विकेट लिए, तो जसप्रीम बुमराह ने 2 विकेट लिए। वहीं, 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।
India remain unbeaten 😤
— ICC (@ICC) June 27, 2024
They face South Africa in the #T20WorldCup 2024 Final in Barbados. pic.twitter.com/HB2ZIG8yT7
भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए खड़ा किया बड़ा स्कोर
इससे पहले, इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की भी शुरुआत खराब रही। विराट कोहली सिर्फ एक छक्का मार कर अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली ने महज 9 रन बनाए, वहीं पंत 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (57) और सूर्य कुमार यादव (47) ने तीसरे विकेट के लिए बहुमूल्य 73 रन जोड़े। टीम के कुल 113 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए। रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके तुरंत बाद ही सूर्य कुमार यादव भी आउट हो गए। वहीं, शिवम दुबे खाता खोले बगैर पहली गेंद पर आउट हो गए। हालाँकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा संघर्ष किया और टीम का स्कोर 171 रनों तक पहुँचा।
मध्य क्रम और निचले मध्य क्रम से हार्दिक पांडया ने 13 गेदों पर 23 रनों की बहुमूल्य पारी खेली, तो रविंद्र जड़ेजा 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर पटेल 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए और टीम को 171 रनों तक पहुँचा। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल को उनके आल-राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
इसी के साथ भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर गई है, जहाँ उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीकी टीम से होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पहुँची है। उसने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 9 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है।