आयकर विभाग ने पिछले दिनों एनसीआर, भोपाल, इंदौर और गोवा में कई जगहों पर छापेमारी और सर्च ऑपरेशन किया था। इस दौरान ₹1350 करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई। एएनआई के हवाले से आई खबर में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने खुलासा किया कि ये छापेमारी विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के बाद की गई थी, जिसमें इतने बड़े पैमाने पर धांधली के बारे में पता चला।
#Tax evasion of over Rs 1,350 cr: #IncomeTax raids power firms of #KamalNath‘s kinhttps://t.co/hQxGKczrwt
— Shivani Raje (@raje_shivani) April 23, 2019
आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही आयकर विभाग ने हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स नामक कंपनी के खिलाफ छापेमारी कई शहरों में की थी। बताया जाता है कि यह कंपनी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे के नाम पर है। सीबीडीटी ने आज खुलासा किया कि सोलर पावर पर काम करने वाली इस कंपनी के खिलाफ काफी पुख्ता जानकारियाँ और दस्तावेज पाए गए हैं। हालाँकि, सीबीडीटी ने किसी कंपनी या ग्रुप का नाम नहीं लिया है, सिर्फ ₹1350 करोड़ के टैक्स चोरी की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि 7 अप्रैल को कमलनाथ के भतीजे राहुल पुरी की कंपनी हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ रेड डाले गए थे। पुरी के खिलाफ अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में भी जाँच हो रही है। सीबीडीटी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान गैर कानूनी तरीके से संपत्ति की खरीद के लिए ₹9 करोड़ के बेहिसाब भुगतान का पता चलने के साथ ही ₹3 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति को जब्त किया गया है।