जियो (Jio) की 5जी सेवा इस साल दीवाली से शुरू हो जाएगी। शुरुआत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से होगी। पूरे देश को कवर करने के लिए दिसंबर 2023 तक कस्बों तक इसका विस्तार होगा। यह घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा की बैठक (AGM) में कंपनी के मुखिया मुकेश अंबानी ने की।
मुकेश अंबानी ने सोमवार (29 अगस्त 2022) को 45वीं AGM को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान जियो के 5जी नेटवर्क को मजबूती और विस्तार देने के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
Welcome to the 45th Annual General Meeting of Reliance Industries Limited. #RILAGM #RILAGM2022 https://t.co/xzw0WPdNwU
— Reliance Jio (@reliancejio) August 29, 2022
इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने रिलायंस के भविष्य का भी खाका खींच दिया है। रिलायंस का रिटेल कारोबार उनकी बेटी ईशा अंबानी देखेंगी। एजीएम में ईशा को बोलने के लिए आमंत्रित करते वक्त उनका परिचय समूह के खुदरा कारोबार के प्रमुख के तौर पर कराया गया। बड़े बेटे आकाश को वे पहले ही जियो का चेयरमैन नामित कर चुके हैं। छोटे बेटे अनंत को न्यू एनर्जी बिजनेस की जिम्मेदारी दी गई है।
इससे पहले मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर चर्चा के साथ की। उन्होंने अगले 25 साल के लिए देश की प्रगति का खाका तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभी पूरी दुनिया की निगाहें भारत की ओर है। संकट में फँसी दुनिया के लिए भारत उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।
क्या है 5जी
5जी बहुत तेज इंटरनेट स्पीड (मल्टी-Gbps पीक स्पीड) वाला नेटवर्क है। इसमें यूजर को पहले के मुकाबले ज्यादा भरोसेमंद नेटवर्क स्पीड मिलती है। 4जी के मुकाबले 5जी टेक्नोलॉजी ज्यादा बेहतर इंटरफेस के साथ आएगी। जहाँ 4जी में 150Mbps तक की अधिकतम स्पीड मिलती है, वहीं 5जी में 10Gbps तक डाउनलोड स्पीड होने के बारे में कहा जा रहा है। आसान शब्दों में इसे समझें तो यूजर्स 5जी स्पीड के साथ एक पूरी HD फिल्म को महज कुछ सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे। हालाँकि, इसका इस्तेमाल महज वीडियो डाउनलोड करने से कहीं बड़ा है। 5जी टेक्नोलॉजी आने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी बेहतर हो जाएगा और इससे तमाम मशीनें जैसे स्मार्ट TV, वाशिंग मशीन, होम स्पीकर और रोबोट्स काफी तेज और ऑटोमेटिक फीचर्स से लैस होंगे।