मशहूर गायक केके के निधन की खबर के बाद अब जगह-जगह उस कॉन्सर्ट से जुड़ी जानकारियाँ सामने आ रही हैं जहाँ केके ने आखिरी बार परफॉर्म किया। दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच पर खचाखच भीड़ के बीच उन्होंने कल कई गाने गुनगुनाए, लेकिन होटल में आते ही उन्हें सीने में दर्द हो उठा। उनकी मृत्यु के बाद खबर आई कि जहाँ वह अपनी आखिरी स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे थे वहीं से उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी। भीड़ से बरे बंद ऑडिटोरियम में किसी एसी का इंतजाम नहीं था। केके ने इसे लेकर शिकायत भी की थी। मगर फिर भी कार्यक्रम प्रबंधकों ने इंतजाम नहीं किया।
Videos show KK ‘sweating badly’ at concert; fans blame authorities, say: ‘AC wasn’t working, he complained'https://t.co/A1LdpeBt8n
— HT Entertainment (@htshowbiz) June 1, 2022
कोलकाता कॉलेज फेस्ट से सामने आई वीडियोज में दिख रहा है कि कैसे स्टेज पर ही केके पसीने से भीग गए थे। वह बार-बार अपना चेहरा तौलिए में पोंछ रहे थे और एसी न चलने की शिकायत दे रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई न होने के बावजूद उन्होंने कॉलेज में 1 घंटा परफॉर्म किया। इसके बाद वह होटल के लिए रवाना हुए जहाँ उनकी हालत बिगड़ती गई। उन्हें होटल से 5 किमी दूर CMRI अस्पताल ले जाया गया मगर वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालातों के मद्देनजर उनके शव को ऑटोप्सी के लिए भेजा गया है। डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें हार्ट अटैक आया।
Autopsy will be conducted once departed singer’s family arrives & give their consent. Organisers of #KKLIVE show at Kolkata have also come under the lense. Reports say, The auditorium was packed beyond capacity, ACs were not working. It may have triggered complications.
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) June 1, 2022
बता दें कि केके के देहांत के बाद अब उनके फैन्स कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। सिंगर की आखिरी वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि एक बेहतरीन गायक आज इस दुनिया में सिर्फ इसलिए नहीं है क्योंकि प्रशासन ने अनदेखी की। फैन्स कह रहे हैं कि अगर केके उस भीड़ से भरे बंद ऑडिटोरियम में कल अपनी परफॉर्मेंस नहीं देते तो शायद आज वो सबके बीच होते। वीडियो में उन्हें पसीने में तरबतर और असहज साफ देखा जा सकता है। एक वीडियो आई है जिसमें उन्हें होटल से अस्पताल हड़बड़ी में ले जाते देखा जा सकता है।
#EXCLUSIVE
— Tirthankar Das (@tirthaMirrorNow) May 31, 2022
The very moment when playback singer KK was being taken back to hotel after he complained about his health condition. He has been declared brought dead by the doctors of CMRI. #KK #NewsToday #KKsinger #KKDies #kkdeath #SingerKK@ANI @MirrorNow @TimesNow @htTweets pic.twitter.com/zX5A2ZPvTW
मालूम हो कि केके की आखिरी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान प्रशासन द्वारा की गई बदइंतजामी की खबरों के बीच एक जानकारी ये भी आई है कि कल के प्रोग्राम में भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि प्रशासन के पास उन्हें कंट्रोल करने की कोई व्यवस्था नहीं था। आखिर वहाँ पर फायर एक्सटिंग्विशर (CO2 ) का इस्तेमाल किया गया। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।
Found the reason of suffocation:
— PROSO (@CUMWITHFACTS) May 31, 2022
Are you guys really educated?
Are you guys really deserve to be in a college?
Spraying Fire Extinguisher CO2 in an overcrowded place can cause Histotoxic Hypoxia, which can also result in suffocation and death to alot of people. #KK NotKK pic.twitter.com/8tarCOznRO
जो छात्र इस फेस्ट में शामिल हुए उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम की क्षमता 2 से 3 हजार छात्रों की थी लेकिन कार्यक्रम में केके के आने से वो संख्या दुगनी लगभग 7000 हो गई थी। अब इस पूरे मामले पर कोलकाता पुलिस अप्राकृतिक मृत्यु का केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्टों में गायक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिलने की खबर भी दी जा रही है। हालाँकि सच क्या है ये पोस्टमॉर्टम के बाद सामने आएगा। फिलहास पुलिस कॉन्सर्ट में शामिल लोगों से पूछताछ कर रही है।