मध्य प्रदेश के सागर जिले में बिजली कटौती मामले को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना एक युवक को महँगा पड़ गया। यहाँ पुलिस ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बुधवार (जुलाई 03, 2019) को सचिन तनेजा (40) नाम के युवक को हिरासत में लिया है।
सचिन पर आरोप है कि उसने अपनी फेसबुक वॉल पर बिजली कटौती का जिक्र करते हुए राज्य सरकार को गालियाँ दी और अपने पोस्ट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीर भी लगाई, जिस पर एक कॉन्ग्रेस नेता ने पुलिस में उसकी शिकायत दर्ज करवा दी।
एनडीटीवी इंडिया की खबर के अनुसार मकरोनिया क्षेत्र की नगर पुलिस अधीक्षक अमृता दिवाकर ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिस पर कॉन्ग्रेस की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई।
मध्य प्रदेश : बिजली कटौती को लेकर युवक ने की CM कमलनाथ पर टिप्पणी, तो पुलिस ने किया गिरफ्तारhttps://t.co/EeB4G0g1sU
— NDTVIndia (@ndtvindia) July 3, 2019
पुलिस ने इसी शिकायत के आधार पर युवक को हिरासत में ले लिया गया है और अब मामले पर कार्रवाई की जा रही है। हालाँकि सचिन तनेजा नाम का यह युवक कौन है, इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक आरोपित के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 और आईटी अधिनियम की धाराओं 67 और 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तारhttps://t.co/RS4B69dCrk
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 3, 2019
मध्य प्रदेश राज्य में यह ऐसी पहली घटना नहीं हैं, इससे पूर्व भी एक शिक्षक समेत अन्य लोगों द्वारा कमलनाथ सरकार पर अभद्र टिप्पणी करने पर कार्रवाई हो चुकी हैं। हालाँकि, बाद में मुख्यमंत्री के आदेश पर कार्रवाइयों को निरस्त करके आरोपितों को राहत दे दी गई।