मिमी चक्रवर्ती ने बताया है कि कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर विरोध प्रदर्शन के पोस्ट करने पर उन्हें बलात्कार की धमकियाँ दी गईं। साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अभद्र मैसेज भेज रहे हैं।
मिमी ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम पर आ रही धमकियों के स्क्रीनशॉट साझा किए। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “और हम महिलाओं के लिए न्याय की माँग कर रहे हैं, हैं न? ये उनके कुछ उदाहरण हैं। जहाँ भीड़ में नकाब पहने जहरीले पुरुषों की तरफ से रेप की धमकियों को सामान्य बना दिया गया है, जो कहते हैं कि वे महिलाओं के साथ खड़े हैं। कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी इजाजत देती है?”
AND WE ARE DEMANDING JUSTICE FOR WOMEN RIGHT????
— Mimi chakraborty (@mimichakraborty) August 20, 2024
These are just few of them.
Where rape threats has been normalised by venomous men masking themselves in the crowd saying they stand by women.What upbringing nd education permits this????@DCCyberKP pic.twitter.com/lsU1dUOuIs
उल्लेखनीय है कि आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त को लेडी डॉक्टर की लाश मिली थी। पहले कहा गया कि उन्होंने सुसाइड की है। हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई है। घटना की जानकारी होने पर सैंकड़ों लोग सड़कों पर न्याय माँगने आ गए।
"Jaise rape hua, aap logon ko bhi karenge"
— Facts (@BefittingFacts) August 16, 2024
On-duty Doctors, nurses and young interns were given threats by the violent mob, as they ransacked the #RGKarCollege hospital.
Listen to the protestors who were demanding #justiceformoumitadebnath 💔 pic.twitter.com/Qjt0ztaSel
देखते-देखते बड़ा प्रदर्शन हुआ, मगर इस बीच इन आवाजों को रोकने के लिए आरजी कर अस्पताल में उपद्रवी घुस आए। इस दौरान मारपीट, तोड़फोड़ हुई।
साथ ही वहाँ महिला स्टाफ को भी धमकाते हुए कहा गया कि अगर उन्होंने आवाज उठाई तो उनका भी रेप किया जाएगा। सामने आई वीडियो में देख सकते हैं कि स्टाफ मीडिया को बता रहा है कि उपद्रवियों ने उनसे कहा था- “जैसे रेप हुआ, आप लोगों का भी करेंगे।”