केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार (9 अगस्त 2021) को भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए 100 दिन की सुधार योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि UDAN योजना के तहत 50 नए मार्गों के साथ 5 नए हवाई अड्डों का संचालन किया जाएगा। इस योजना के तहत छह नए हेलीपोर्ट भी बनाए जाएँगे। इसके अतिरिक्त अगरतला और देहरादून हवाई अड्डों के लिए बढ़ी हुई यात्री क्षमता वाले नए टर्मिनलों का भी ऐलान किया गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि 100 दिवसीय योजना के तहत पहला हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बनाया जाएगा, जिससे बौद्ध सर्किट को बढ़ावा देगा। कुशीनगर में हवाई अड्डे पर एयरबस 321 और बोइंग 737 उड़ानों की सफल लैंडिंग के लिए सुविधाएँ भी विकसित की जाएँगी।
The first airport will be in Kushinagar that will have the capacity for the successful landing of Airbus 321 and Boeing 737 flights. Kushinagar will become the focal point of the Buddhist circuit: HMCA, Sh @JM_Scindia @Gen_VKSingh @PMOIndia @AAI_Official @Pib_MoCA @PIB_India pic.twitter.com/QqIUeu76z1
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) September 9, 2021
मंत्रालय का कहना है कि UDAN योजना के तहत घोषित 50 नए मार्गों में से 30 को इसी साल अक्टूबर तक चालू कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “दूसरा टर्मिनल देहरादून हवाई अड्डे पर स्थापित किया जाएगा। इसके निर्माण में 457 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। नया टर्मिनल भवन वर्तमान में 250 यात्रियों की तुलना में 1,800 यात्रियों की क्षमता को सँभालने में सक्षम होगा।”
इसके बाद त्रिपुरा के अगरतला में एक नया टर्मिनल बनना है। इसका निर्माण 490 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया जा रहा है, जो कि वर्तमान की 500 यात्री प्रति घंटे की तुलना में प्रति घंटे 1200 यात्रियों का संचालन कर सकेगा।
The first airport will be in Kushinagar that will have the capacity for the successful landing of Airbus 321 and Boeing 737 flights. Kushinagar will become the focal point of the Buddhist circuit: HMCA, Sh @JM_Scindia @Gen_VKSingh @PMOIndia @AAI_Official @Pib_MoCA @PIB_India pic.twitter.com/QqIUeu76z1
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) September 9, 2021
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की, “उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर में एक प्रमुख हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। यह न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। जेवर में हवाई अड्डे की यह परियोजना करीब 30,000 करोड़ रुपए की होगी।” कुशीनगर के अलावा केशोद (गुजरात), गोंदिया (महाराष्ट्र), सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र), और देवघर (झारखंड) में नए हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा।
केंद्र सरकार की UDAN योजना के तहत हवाई अड्डों के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 6 हेलीपोर्ट विकसित किए जाने हैं। इनके रखरखाव, मरम्मत और अन्य गतिविधियों के लिए भी मंत्रालय ने एक नई नीति की घोषणा की है। एमओसीए की घोषणा के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के संजोली, सासे, बद्दी और मंडी और उत्तराखंड के हल्द्वानी और अल्मोड़ा में हेलीपोर्ट की योजना बनाई गई है।