प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र है- ‘सबका साथ-सबका विकास’। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस मूल मंत्र को साकार करने में लगी है। हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा था कि अगले पाँच वर्षों में पाँच करोड़ छात्रों को आर्थिक सहायता (प्रधानमंत्री छात्रवृति) प्रदान की जाएगी। इसमें अहम बात यह थी कि आर्थिक सहायता पाने वालों में 50 फ़ीसदी बालिकाएँ होंगी।
बुधवार (12 जून) को वक़्फ़ परिषद की बैठक में मुस्लिम लड़कियों की बेहतरी के लिए केंद्रीय मंत्री नक़वी ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए। इन्हीं ऐलानों में से एक ऐलान मुस्लिम लड़कियों को लेकर किया गया था। ANI के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक नक़वी ने कहा, “मुस्लिम लड़कियों को UPSC, राज्य सेवाओं और बैंकिंग सेवाओं के लिए मुफ़्त कोचिंग दी जाएगी। हमने कई संस्थानों से बात की है। पूरा खाका तैयार होने के बाद इस योजना को इसी वर्ष लागू कर दिया जाएगा।”
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi: Muslim girls will be given free coaching for UPSC, state services and banking services. We have talked to a few institutes, the process of this coaching will begin this year after talking to all of them. (12.06.2019) https://t.co/oSnONs4rDA
— ANI (@ANI) June 12, 2019
केंद्रीय मंत्री ने देश भर में मौजूद वक़्फ़ सम्पतियाँ मुस्लिम समाज की बेहतरी के काम आ सकें इसके लिए 100 फ़ीसदी जियो टैगिंग और डिजिटलाइजेशन की बात भी की। वक़्फ़ परिषद की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नक़वी ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत वक़्फ़ की प्रॉपर्टी पर कॉलेज, अस्पताल आदि बनवाने के लिए 100 फ़ीसदी फंडिंग की जाएगी। ख़बर के अनुसार, देश में क़रीब 5.77 लाख वक़्फ़ सम्पत्तियाँ रजिस्टर्ड हैं। इन्हें डिजिटल किया जा रहा है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi: All Waqf properties will be geo-tagged & digitised. Schools, colleges, hospitals, community centers, common centers, hostels will be built on them & under Pradhan Mantri Jan Vikas Karyakram, 100% funding will be given for them. (12.06.2019) pic.twitter.com/rHdfS2ssVr
— ANI (@ANI) June 12, 2019
हाल ही में, मुख्तार अब्बास नक़वी ने एक और बड़ा ऐलान किया था कि देश भर के मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मदरसा शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ताकि वे मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर आदि- दे सकें. यह काम अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा।
#WATCH Union Minister of Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi: Madrasas which are there in large number across the country are to be connected with the formal education & mainstream education so that those children in Madrasas can also contribute in the development of the society pic.twitter.com/wHPO9zed4N
— ANI (@ANI) June 11, 2019