Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयअन्य18+ वाले 71% फीसदी भारतीयों को टीके की पहली खुराक, कोरोना के 5 लाख...

18+ वाले 71% फीसदी भारतीयों को टीके की पहली खुराक, कोरोना के 5 लाख मामलों से हर रोज निपटने को अब तैयार: नीति आयोग

“लगभग 1,200 PSA ऑक्सीजन प्लांट अभी काम कर रहे हैं। देश में ऐसा कोई जिला नहीं है, जहाँ ऐसा प्लांट न हो। देश भर में लगभग 4,000 PSA संयंत्र स्थापित किए जाएँगे।”

कोरोना वायरस संकट के बीच देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध होने के छह महीने के भीतर देश की 71 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक मिल गई है। इसके अलावा 27 फीसदी लोगों ने टीके के सभी डोज ले लिए हैं।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने गुरुवार (अक्टूबर 2021) को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश में वैक्सीन की कमी की समस्या को कम किया गया है और लोगों से पूरी तरह से टीकाकरण कराने का आग्रह किया। कोरोना की दूसरी डोज शुरू होने के साथ अब तक 93 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लग चुके हैं। पॉल के मुताबिक, खुद को ‘पूरी तरह से सुरक्षित’ करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

भविष्य की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रतिदिन 5 लाख मामलों से निपटने की तैयारी की है। साथ ही स्पष्ट किया तैयार होने का अर्थ यह नहीं है कि भविष्य में कोविड-19 संक्रमण में इतनी अधिक तेजी आएगी। डॉ. पॉल ने कहा, “अब कोरोना मामलों की संख्या कम है, लेकिन तैयारी पूरी है। हमारी तैयारी मजबूत, निरंतर और दैनिक आधार पर सक्षम है।”

डॉ. पॉल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यों के आँकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि देश में COVID-19 रोगियों के लिए 8.36 लाख अस्पताल में बेड उपलब्ध हैं। आज की हालत यह है कि कोरोना केयर सेंटर में करीब एक मिलियन (9,69,885) अतिरिक्त आइसोलेशन बेड हैं। उन्होंने बताया कि कुल 4.86 लाख ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड और 1.35 लाख आईसीयू बेड उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा, “लगभग 1,200 PSA ऑक्सीजन प्लांट अभी काम कर रहे हैं। देश में ऐसा कोई जिला नहीं है, जहाँ ऐसा प्लांट न हो। देश भर में लगभग 4,000 PSA संयंत्र स्थापित किए जाएँगे।”

PM मोदी ने गुजरात में 18 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए गुजरात में 18 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया। जिन जगहों पर प्लांट का उद्घाटन किया गया, उनमें भरूच, पाटन, पालनपुर, थरद, खेड़ब्रह्मा, भिलोदा, मनसा, वडनगर, गोधरा, संतरामपुर, गरुड़ेश्वर, न्यू सिविल अस्पताल- सूरत, एसएमआईएमईआर अस्पताल-सूरत, सोला सिविल और गाँधीधाम शामिल है। गुजरात सीएसआर प्राधिकरण द्वारा राजपिपला, झालोद और मोरबी में स्थापित नए PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली किया गया।

‘उत्पादन में 10 गुना की बढ़ोतरी’

गुरुवार (7 अक्टूबर 2021) को PM मोदी ने 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में PM CARES की फंडिंग से बनाए गए कुल 35 नए PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन 10 गुना बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्वास्थ्यकर्मियों को देश को ऑक्सीजन संकट से उबारने में मदद करने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को श्रेय दिया।

पीएम मोदी ने कहा, “भारत वर्तमान में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है, जो हमारे लोगों और सरकार के बीच किसी भी विपदा का मुकाबला करने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और एकता को दर्शाता है।” उन्होंने बताया कि देश को जल्द ही पीएम केयर्स फंड से 4000 ऑक्सीजन प्लांट मिल सकेंगे।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “कोरोना से निपटने के लिए इतने कम समय में बुनियादी ढाँचे के निर्माण की भारत की क्षमता हमारे दृढ़ संकल्प, सेवा और एकजुटता का प्रतीक है।” कोरोना की टेस्टिंग क्षमता पर बात करते हुए पीएम ने कहा, “कोरोना के इस संकट के बीच इकलौती टेस्टिंग प्रयोगशाला से 3000 परीक्षण प्रयोगशालाओं तक की हमारी यात्रा कुछ भी हासिल करने की हमारी क्षमता को दर्शाती है।”

विदेशी पर्यटकों के लिए खुला देश

15 अक्टूबर से केंद्र सरकार ने विदेशियों को पर्यटकों को वीजा जारी करने की शुरुआत करने का फैसला किया है। हालाँकि, एक महीने के लिए पर्यटकों को केवल चार्टर्ड फ्लाइट से ही भारत में आने की इजाजत मिलेगी। वहीं शेड्यूल्ड कॉमर्शियल फ्लाइट के जरिए भारत आने वालों को 15 नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, “विभिन्न इनपुट पर विचार करने के बाद MHA (गृह मंत्रालय) ने 15 अक्टूबर 2021 से चार्टर्ड उड़ानों से भारत आने वाल लोगों के लिए वीजा देना शुरू करने का फैसला किया है।” इस बीच, भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 22,431 नए कोरोनो वायरस के मामले सामने आए, 318 लोगों की मौत हुई है। इसमें से सबसे अधिक मामले केरल के हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -