अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने माफी माँग ली है। वहीं उनकी बात पर हँसने को लेकर शाहिद अफरीदी ने भी सफाई दी है। अफरीदी का कहना है कि रज्जाक की बात समझे बिना ही वे हँसने लगे थे।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की यह माफी और सफाई बयान को लेकर थू थू होने के बाद आई है। रज्जाक ने कराची के मैरियट होटल में 12 नवंबर 2023) को एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या से शादी करने से बच्चे नेक और अच्छे पैदा नहीं हो जाएँगे। मंच पर उनके साथ अफरीदी और उमर गुल भी थे।
बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अब्दुल रज्जाक ने एक वीडियो जारी कर माफी माँगी है। समा टीवी ने माफी वाला यह वीडियो पोस्ट किया है। इसमें रज्जाक का कहना है कि उनकी जुबान फिसल गई थी और उन्होंने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया था।
Abdur Razzaq’s public apology to Aishwariya Rai after Shahid Afridi urges him!#SamaaTV #Pakistan #ShahidAfridi #AbdurRazzaq #AishwariyaRai #WorldCup23 #Cricket #Cricket23 #ICCCricketWorldCup2023 #ZorKaJor@SAfridiOfficial @Mushy_online @yousaf1788 @umairbashirr @sawerapasha pic.twitter.com/dZksfgJmZZ
— SAMAA TV (@SAMAATV) November 14, 2023
माफी वाले वीडियो में रज्जाक ने कहा है, “प्रेस क्रॉन्फ्रेस में क्रिकेट, कोचिंग और इरादों की बात हो रही थी। मेरी जबान फिसल गई। मैंने उदाहरण कोई और देना था पर ऐश्वर्या जी का नाम मुँह से निकल गया। मैं वास्तव में माफी माँगता हूँ। उनसे सॉरी बोलता हूँ। ये मेरा इरादा नहीं था। मैंने मिसाल कोई और देनी थी पर ये निकल गया। मैं दिल से माफी माँगता हूँ।”
वहीं शाहिद आफरीदी ने समा टीवी से इस घटना पर बात करते हुए कहा, “हम बैठे हुए थे स्टेज पर, प्रोग्राम चल रहा था। रज्जाक ने कोई बात कर ली वहाँ पर, जब उसने बात की तो मुझे समझ नहीं आया कि उसने क्या कहा मैं बस हँस दिया।”
Darr kis bat ka darr? Hum apni nafrat aur kam aqali mein kisi per bhi ilzam laga detey hain, kisi ko bhi judge kar letey hain.
— Sawera Pasha (@sawerapasha) November 14, 2023
As far as condemnation is concerned I’ve called it out on National TV too. https://t.co/5gOJSeEQFT pic.twitter.com/j5FRzd3wBW
उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता था इसके हाथ में माइक है इसने कुछ न कुछ कहना ही है। इसे जूतों का बहुत शौक है आप यकीन करें वहाँ पर लोग भी हँस रहे थे सारे। मैं जब घर आया तो मुझे किसी ने क्लिप शेयर की उसने बात क्या की है। जब मैंने गौर से सुना कि रज्जाक ने तो ये कहा था तो मुझे बड़ी अजीब लगा। मैं अभी रज्जाक मैसेज भी करूँगा कि सॉरी करे सबसे।”
अफरीदी ने आगे कहा, “वो बड़ा गलत मजाक था। इस तरह का मजाक बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए था। वैसे रज्जाक मासूम बंदा है। डर किस बात का डर? हम अपनी नफ़रत और कमअक्ली में किसी को भी इल्ज़ाम लगा देते हैं, किसी को भी जज कर लेते हैं। जहाँ तक निंदा की बात है तो मैंने नेशनल टीवी पर भी इसकी निंदा की है।”