‘जिन्ने मेरा दिल लुटिया गाने’ से नेम और फेम कमाने वाले भारतीय-कनाडाई पंजाबी गायक जसविंदर सिंह (Jazzy B) ने अपने नए गाने में खालिस्तान का समर्थन किया है। अपने नए गाने “Putt Sardara De” के जरिए उसने ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले का महिमामंडन भी किया है।
इस गाने में उसने सिखों के लिए अलग देश खालिस्तान की माँग का भी समर्थन किया है। गाने को लिखने वाले का नमा अमित बोवा है।
गाने में नजर आ रहे लोगों ने बड़े-बड़े हथियार थाम रखे हैं। गाने के बोल के जरिए सिखों को बताया जा रहा है कि भारत में उनके के साथ जो भी हुआ, उसके लिए वह कैसे अपना बदला ले सकते हैं।
गाने में कहा गया है कि किसी को भी सिखों से ख़िलवाड़ नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनका इतिहास आक्रमक रहा है। वह भिंडरावाले की तरह हमेशा शिकार के भूखे रहते है।
इस गाने में एक जगह भिंडरावाले की भी वीडियो क्लिप है। साथ ही गाने में उन सिखों को भी इंगित किया गया है जो भारतीय जेलों में बंद हैं। करीब 5 मिनट की वीडियों में जैज़ी बी नाम से मशहूर इस गायक ने हर प्रकार से भारत के ख़िलाफ़ माहौल बनाने की कोशिश की है।
इतना ही नहीं, एक साक्षात्कार में जैज़ी बी ने इसका बचाव करते हुए कहा कि उसने भारत में सिखों पर होते अत्याचारों के कारण इस गाने को गाया है। जैज़ी बी ने कहा, चूँकि सिखों को भारत में सम्मान नहीं दिया जाता, इसलिए उन्हें इस खालिस्तान के लिए लड़ना चाहिए।
यहाँ बता दें, इस गाने के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना की जा रही है। लोगों ने इस पर काफी आपत्ति जताई गई है। लेकिन जैज़ी बी ने यहाँ भी लोगों को यही कहकर सफाई दी कि लोगों को मालूम ही नहीं है कि भिंडरावाले कौन थे।
@majorgauravarya did guy @jazzyb released a new song glorifying a terrorist Bhindrawala who was a mass killer. It’s clear he’s trying 2 incite people up in Punjab. He himself is sitting in UK. I think he wants azaadi too. Plz bring him up on next discussion.
— Golwalkar (@golwalkar_) June 8, 2020
जैज़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इस ट्वीट में भिंडरेवाला को अपना हीरो बताया और लोगों से अपील की कि वे उनके भाषणों को सुनें, जो इस समय में यूट्यूब और अन्य वीडियो वेबसाइट पर मौजूद है।
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं जब जैज़ी बी ने खालिस्तान के समर्थन में अपना मत रखा हो। इससे पहले उसने ‘शहीद कौम दे’ नाम से एक गाना रिलीज किया था। इसके अलावा कई साक्षात्कार में भी वह खालिस्तान के समर्थन में बोल चुका है। उसे कई बार यह कहते सुना गया है कि भारत में सिखों को सम्मान नहीं मिलता।
वर्तमान में यूके में रहने वाले इस पंजाबी गायक ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि भारत में सिखों की कोई पहचान नहीं है।
इससे पहले सोशल मीडिया पर गालीबाजी और गंदगी फैलाने के लिए कुख्यात पंजाबी रैपर हार्ड कौर ने खालिस्तानी चोले में दिखाई पड़ी थी। ट्विटर पर जारी वीडियो में वह न सिर्फ़ कट्टर खालिस्तानियों के साथ दिखाई पड़ी थी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर अपशब्द भी कहे थे।