गुरुवार (30 नवंबर 2023) को देश के 37 जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लेटर दिए।
नियुक्ति पाने वाले नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और केंद्र शासित प्रदेशों में सेवा देंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने अगले 25 साल भारत के लिए बेहद अहम बताते हुए नियुक्ति पाने वाले युवाओं से ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ जुड़कर अपनी क्षमता बढ़ाने को कहा। केंद्र सरकार ने कर्मयोगी प्रारंभ नाम से लर्निंग मॉड्यूल की पहल एक साल पहले शुरू की थी। उसके बाद से लाखों नए सरकारी कर्मचारी इसके जरिए प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
पीएम मोदी ने अभ्यर्थियों से कहा, “ये नियुक्ति पत्र आपके परिश्रम और प्रतिभा का नतीजा है। मैं आपकों और आपके परिवार को बहुत बधाई देता हूँ। अब आप राष्ट्र निर्माण की उस धारा से जुड़ने जा रहे हैं जिसका सरोकार सीधे जनता जनार्दन से है। भारत सरकार के कर्मचारी के तौर पर आप सभी को बड़े दायित्व निभाने हैं। आप जिस भी पद पर रहें, जिस भी क्षेत्र में काम करें देश के लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग ही होनी चाहिए।”
Rozgar Mela paves the way for youth to become the makers of a 'Viksit Bharat'. https://t.co/sV122mwxd3
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
बताते चलें कि पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख रोजगार देने का ऐलान किया था। इसके तहत अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र बाँटे जा चुके हैं। अगले महीने इस साल का आखिरी रोजगार मेला लगेगा।
नवनियुक्त कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के जरिए खुद को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिलेगा। आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर ‘कहीं भी किसी भी उपकरण पर’ सीखने के प्रारूप में 800 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम मुहैया कराए गए हैं।
नवनियुक्त कर्मी अपने रचनात्मक विचारों और भूमिका से जुड़ी दक्षताओं के जरिए अन्य बातों के साथ-साथ देश के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूत करने के काम में योगदान देंगे। इससे प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी।
इन विभागों में मिलेगी भर्ती
देशभर से चुने गए नवनियुक्त युवा कर्मचारी सरकार के राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपना योगदान देंगे।
कब-कब लगे रोजगार मेले
रोजगार मेले का सिलसिला 22 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था। इस पहले रोजगार मेला में 75 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बाँटे गए थे। इसके बाद 22 नवंबर 2022 को आयोजित दूसरे मेले में 71 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर मिले थे।
तीसरा मेला 20 जनवरी 2023 और चौथा 13 अप्रैल 2023 को लगा था। इन दोनों में 71-71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। पांचवाँ रोजगार मेला 16 मई, छठा 13 जून और सातवाँ 22 जुलाई 2023 को लगा था। इसमें 70-70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
वहीं आठवाँ रोजगार मेला 28 अगस्त 2023 को लगा था। इसमें भी 51,000 से ज्यादा देश के युवाओं को सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए। इसके बाद 9वाँ रोजगार मेला 26 सितंबर को हुआ, जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को मिला अपॉइंटमेंट लेटर मिले थे।