भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान लाइव एक्शन के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा उल्लंघन हुआ। बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन में, एक फिलिस्तीनी समर्थक ने मैदान पर अतिक्रमण किया और भारत की पारी के 14वें ओवर के दौरान विराट कोहली को गले लगा लिया, हालाँकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हटा दिया। ऐसा तब हुआ, जब मैदान में सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए 6000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
पुलिस ने मैदान में घुसने वाले प्रशंसक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इस घटना के कुछ ही देर बाद विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए।
#ICCCricketWorldCup | Security breach during the India versus Australia ICC World Cup 2023 Final match, in Ahmedabad after a spectator entered the field
— ANI (@ANI) November 19, 2023
(Pics: ANI Photos) pic.twitter.com/AfilmF75sB
जैम्पा फेंक रहे थे 14वाँ ओवर
मैदान पर 13 ओवर और 3 गेंदे फेंकी जा चुकी थी, जब ये घटना हुई। मैच का 14वाँ ओवर एडम जैम्पा फेंक रहे थे, उन्होंने तीन गेंदे डाली थी, जिसपर 3 सिंगल रन बने थे। विराट कोहली 29 रन बनाकर खेल रहे थे, तब ये व्यक्ति मैदान के बीचो-बीच घुस गया। इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाला और मैदान में घुसने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। उसे चाँदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है।
#WATCH | Gujarat: The man who entered the field during the India vs Australia Final match, brought to the Chandkheda Police Station in Ahmedabad pic.twitter.com/pm9AMyhsSi
— ANI (@ANI) November 19, 2023
मैदान पर 6000 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, 23 डीसीपी और 39 एसीपी भी तैनात
मैदान पर घुसपैठ की घटना तक हुई, जब सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस फाइनल मैच के लिए 6000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मैदान पर ड्यूटी कर रहे हैं, जो 4 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, आईजी, और डीआईजी को भी मैदान की सुरक्षा जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा 23 डीएसपी को भी फाइनल मैच के दौरान मैदान की सुरक्षा करने को कहा गया है। 39 असिस्टेंट कमिशनर ऑफ पुलिस भी तैनात हैं। इसके बावजूद ऐसी घटना सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता पैदा करने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी है बल्लेबाजी
बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खचाखच भरे शोर के बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 10 गेम खेलने के बाद फाइनल में अजेय रही, पांच मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्य का बचाव किया है। आज पहले बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम को लक्ष्य का बचाव करना है।
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।