लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद मोदी 3.0 की वापसी और रिजर्व बैंक के फैसले का सकारात्मक असर शेयर बाजार दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स ऑल टाइम हाई 76,795.31 तक पहुँच गया था, हालाँकि शाम तक ये थोड़ी गिरावट के साथ 1618.85 की बढ़त के साथ 76,693.36 पर बंद हुआ। ये किसी भी कारोबारी दिवस के बंद होने के समय का एक रिकॉर्ड है। सिर्फ सेंसेक्स ही नहीं, बल्कि निफ्टी ने भी उड़ान भरी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी 2.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,290.15 पर बंद हुआ।
बता दें कि रिजर्व बैंक ने आज एक बार फिर से रेपो-रेट की पुरानी दरों को बरकरार रखा है। यह लगातार 8वीं बार है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। दूसरी तरफ आज नरेंद्र मोदी एनडीए का नेता चुना गया है। इन दोनों बड़ी खबर का असर शेयर बाजार सीधा पड़ा है। आपको ये बताना जारूरी है कि सेंसेक्स और निफ्टी आज गिरावट के साथ खुले थे, लेकिन मोदी सरकार 3.0 के शपथ की तारीखों के सामने आने के साथ ही दलाल स्ट्रीट यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर नई बहार लौट आई है।
बीएसई सेंसेक्स ने शुक्रवार (07 जून 2024) को सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए ऑल-टाइम हाई लेवल को टच कर लिया। सेंसेक्स में एक ही दिन में 1,618.85 अंक से ज्यादा की तेजी दर्ज करके 76,793.36 पॉइंट पर बंद हुआ है। इससे चुनाव परिणाम वाले दिन यानी 4 जून को शेयर मार्केट में आई गिरावट पूरी तरह रिकवर हो गई। बीएसई सेंसेक्स ने शुक्रवार (07 जून 2024) को सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए ऑल-टाइम हाई लेवल को टच कर लिया।
सेंसेक्स एक ही दिन में 1,618.85 अंक से ज्यादा की तेजी दर्ज करके 76,793.36 पॉइंट पर बंद हुआ है। इससे चुनाव परिणाम वाले दिन यानी 4 जून को शेयर मार्केट में आई गिरावट पूरी तरह रिकवर हो गई। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। अगर अलग-अलग शेयरों को देखें तो विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयरों में जबरदस्त देखी गई है। ये सभी शेयर टॉप गेनर रहे हैं और ये 5 प्रतिशत तक चढ़ गए हैं।
सिर्फ सेंसेक्स ही नहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के स्टॉक इंडेक्स निफ्टी 50 में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। ये 468.75 पॉइंट चढ़कर 23,290.15 अंक पर बंद हुआ। दिन में ट्रेडिंग के दौरान इसने 23,320.20 पॉइंट के नए हाई लेवल को टच किया था।